कार से हो रही थी शराब की तस्करी, बदवारा पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बड़ी खेप, कार में रखी थी 19 पेटी शराब, कार सहित दस लाख का माल जब्त
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए दिए गए निर्देश के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया है।
आज 15 अक्टूबर 2025 प्रआर. पवनराज इलाका भ्रमण के दौरान ग्राम पथवारी में रेल्वे अंडर ब्रिज के पास मेन रोड में जब पहुंचे तभी सामने से एक काले रंग की इंडीवर कार क्र. MP21CA0021 आती हुई दिखाई दी। संदेह होने पर कार को रोका गया, जिसमें 02 व्यक्ति बैठे थे। वाहन चालक रवि सिंह पिता स्व. अजीत सिंह उम्र 48 साल निवासी बंगला खितौली थाना बरही जिला कटनी एवं बगल में बैठे आनंद राम उर्फ सोनी कुशवाहा पिता सुदर्शन कुशवाहा उम्र 46 साल निवासी ग्राम ऊटिन टोला हदरहटा थाना बरही से पूछताछ करने पर वे घबरा गए। इसी बीच कार के पीछे डिक्की में कार्टून दिखे। कार्टून से डिक्की भरी हुई थी चैक करने पर प्रत्येक कार्टून में शराब पायी गई। कार्टून में 9 देशी प्लेन शराब की पेटी एवं 10 कार्टूनों में देशी लाल मसाला शराब कुल 19 पेटी शराब रखी पाई गई। कुल 950 पाव शराब (171 लीटर) कुल कीमती करीबन 95 हजार रुपये की पायी गई। 19 पेटी शराब एवं कार सहित करीब 10 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही की गई। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.कृष्ण कुमार पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह, प्रआर. पवनराज, प्रआर वीरेन्द्र चढ़ार, आर. गौरीशंकर राजपूत, आर संतोष यादव, आर. शिवप्रकाश तिवारी, आर बृजलाल प्रजापति एवं आर रवि कुमार कोरी की विशेष भूमिका रही।
