नियम विरुद्ध दौड़ते वाहनों के खिलाफ आरटीओ ने आज फिर की कार्यवाही, किसी के पास लाइसेंस नहीं तो कोई बिना परमिट दौड़ता मिला, जारी है जांच
कटनी। कलेक्टर कटनी के निर्देश पर अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल के नेतृत्व में कटनी मैहर रोड पर लगातार दूसरे दिन वाहनों की सघन जांच की गई। इस अभियान में पांच वाहनों पर कार्रवाई की गई और समन शुल्क वसूल किया गया।
विशेष जांच में, परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई। जिन वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई, उनमें बिना परमिट के चल रहे MP21G1374 एवं MP21G1477 को पकड़ कर 10 हजार का समन शुल्क वसूला गया। बिना पीयूसी प्रमाण पत्र के चलते पाए गए वाहन क्रमांक MP53GA2947 के चालक से 5 हजार का समन शुल्क वसूल किया गया। बिना फिटनेस प्रमाण पत्र के चल रहे वाहन क्रमांक MP21G3345 के चालक पर 3 हजार का अर्थदंड लगाया गया। वाहन क्रमांक MP20GB6490 के चालक के पास तो ड्राइविंग लाइसेंस ही नहीं था, उस पर 5 हजार का अर्थदंड लगाया गया। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष पॉल ने बताया कि यह कार्रवाई मोटर वाहन अधिनियम के तहत की गई है और विभाग का उद्देश्य सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना और यातायात नियमों का पालन कराना है। उन्होंने यह भी कहा कि, “हमारी यह कार्रवाई यह सुनिश्चित करने के लिए है कि सड़क पर चलने वाले सभी वाहन सुरक्षा मानकों को पूरा करें और यातायात नियमों का उल्लंघन न हो। इस प्रकार की जांच अभियान भविष्य में भी जारी रहेगी। साथ ही, उन्होंने सभी वाहन चालकों से अपील की कि वे बिना परमिट, बिना फिटनेस या बिना पीयूसी के वाहन न चलाएं और सभी आवश्यक दस्तावेजों की जांच समय-समय पर करवाते रहें। इस प्रकार की कार्रवाई से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम होती है और यातायात में सुगमता बनी रहती है। इस अभियान के बाद, विभाग ने यह स्पष्ट किया कि यदि कोई वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करता है तो उसे जुर्माना भरना पड़ेगा। परिवहन विभाग का यह कदम रोड सुरक्षा को बढ़ावा देने के साथ-साथ सड़क पर अव्यवस्था और दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से उठाया गया है। अगले सप्ताह भी इसी प्रकार की जांच अभियान की योजना बनाई गई है, ताकि सड़क पर सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित किया जा सके।
