सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की अधिकारी करें हर दिन समीक्षा – निगमायुक्त सुश्री परिहार

Oplus_16777216

सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की अधिकारी करें हर दिन समीक्षा – निगमायुक्त सुश्री परिहार

कटनी। निगमायुक्त तपस्या परिहार ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान सीएम हेल्पलाइन की लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को अपनी शाखाओं से संबंधित प्राप्त शिकायतों की रोजाना समीक्षा करने के निर्देश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि यदि आप नियमित रूप से शिकायतों की समीक्षा करेंगे तो अनावश्यक रूप से शिकायतें लंबित नहीं होगी तथा उनका अविलंब संतुष्टिपूर्ण निराकरण हो सकेगा। बैठक के दौरान आयुक्त परिहार द्वारा ग्रेडिंग की लंबित शिकायतों सहित साफ सफाई, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल, सिविल, सीवेज, भवन अनुज्ञा, अस्थाई अतिक्रमण, प्रकाश व्यवस्था, उद्यान, यांत्रिकी योजना प्रकोष्ठ, स्थापना पेंशन, सामान्य प्रशासन, समस्त जन कल्याणकारी योजनायें, स्थाई अतिक्रमण, समग्र आईडी की गैर तकनीकी समस्या (शहरी) सहित अन्य शाखाओं की लंबित शिकायतों की विस्तार से समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने 50 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों का तत्परता से संतुष्टिपूर्ण निराकरण कराने के निर्देश लेवल अधिकारियों को दिए। बैठक के दौरान उपायुक्त शैलेश गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, सहायक यंत्री सुनील सिंह, अनिल जायसवाल, असित खरे, आदेश जैन, उपयंत्री संजय मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, अश्विनी पाण्डेय, शैलेन्द्र प्यासी, मृदुल श्रीवास्तव, मोना करेरा, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, अतिक्रमण प्रभारी मानेन्द्र सिंह, योजना प्रभारी रविशंकर पांडेय, लेखापाल श्रीकांत तिवारी सहित निगम की अन्य शाखाओं के अधिकारी मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली