हरदुआ स्लिमनाबाद ब्लॉक में राज्यपाल ने पिलाई बच्चों को पोलियो की दवा, विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का किया अवलोकन

हरदुआ स्लिमनाबाद ब्लॉक में राज्यपाल ने पिलाई बच्चों को पोलियो की दवा, विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का किया अवलोकन

कटनी। मध्य प्रदेश शासन से महामहिम राज्यपाल श्रीमान मंगू भाई पटेल द्वारा ग्राम हरदुआ स्लिमनाबाद ब्लॉक बहोरीबंद जिला कटनी में आज 12 अक्टूबर 2025 को सुबह साढ़े 10 बजे आगमन हुआ। इस दौरान उन्होंने सर्वप्रथम पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ कर आंगनबाड़ी केंद्र हरदुआ में ननिहाल बच्चों को दो बूंद पोलियो वैक्सीन की पिलाई। इस दौरान विधायक बहोरीबंद प्रणय पांडे, विजयरवगढ़ विधायक संजय पाठक, विधायक बड़वारा धीरेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनीता मेहरा एवं जिला अध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, कलेक्टर आशीष तिवारी, पुलिस अधीक्षक अभिनव विश्वकर्मा, जिला पंचायत सीईओ हर सिमरन कौर, नगर निगम कमिश्नर तपस्या परिहार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राज सिंह ठाकुर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर समीर सिंघाई, बीएमओ बहोरीबंद सहित अन्य गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही। इसके पश्चात महाविद्यालय स्लीमनाबाद में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन भी किया। मंच में मध्य प्रदेश शासन से महामहिम राज्यपाल द्वारा अपने कर कमलों से आयुष्मान हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड एवं टीवी मरीज को फूड बॉस्केट का वितरण किया एवं सिकल सेल से पीड़ित बच्चे से बच्चों से उसका अनुभव सांझा किया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली