ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाई अनुशासन और ऊर्जा

ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट सफलतापूर्वक संपन्न, खिलाड़ियों ने दिखाई अनुशासन और ऊर्जा

कटनी। गत 11 अक्टूबर 2025 को स्थानीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण केंद्र में बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का सफल आयोजन किया गया। इस परीक्षा में बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी मेहनत, अनुशासन और लगन का परिचय दिया। टेस्ट का संचालन मास्टर मांडवी पाण्डेय (4th डैन ब्लैक बेल्ट, हापकिडो प्रशिक्षक, सीएसडीएफ की मध्यप्रदेश प्रतिनिधि एवं अधिवक्ता, जिला न्यायालय कटनी) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न तकनीकी गतिविधियाँ जैसे बोर्ड ब्रेकिंग, किकिंग, पंचिंग, स्टेप्स और पूमसे में अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया। परीक्षा में सफल विद्यार्थियों में आकर्षित (ग्रीन बेल्ट), वेदिका बिलोहाँ (ग्रीन बेल्ट), रेविका बिलोहाँ (ग्रीन बेल्ट), आयुष (हाई येलो बेल्ट), अनन्य सिंह (हाई येलो बेल्ट), अव्यक्त, सिद्धांत एवं शिवेंद्र राजपूत (येलो बेल्ट) में शामिल रहे। मास्टर मांडवी पाण्डेय ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि, ताइक्वांडो केवल आत्मरक्षा नहीं, बल्कि आत्मअनुशासन और आत्मविश्वास की कला है।
यह देखकर खुशी होती है कि हमारे विद्यार्थी न केवल शारीरिक रूप से, बल्कि मानसिक रूप से भी दिन-प्रतिदिन मज़बूत हो रहे हैं। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों ने भी उपस्थिति दर्ज कराते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली