बेलकुंड नदी घाट के समीप रोड के पास खड़े थे तस्कर, तलाशी में मिला गांजा,।ढीमरखेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

Oplus_16777216

बेलकुंड नदी घाट के समीप रोड के पास खड़े थे तस्कर, तलाशी में मिला गांजा,।ढीमरखेडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनव विश्वकर्मा द्वारा अवैध मादक पदार्थों के व्यापार में लगे व्यक्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आंकाक्षा चतुर्वेदी के निर्देशन में थाना प्रभारी ढीमरखेडा अभिषेक चौबे के नेतृत्व में ढीमरखेड़ा पुलिस ने दो लोगों को रंगे हाथों गांजे सहित गिरफ्तार किया। गांजा के व्यापार में लगे दो व्यक्तियों के कब्जे से 02 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा एंव एक मोटर सायकिल को जप्त किया गया है।
ढीमरखेड़ा थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि 11 अक्टूबर को ग्राम कटरा बेलकुंड नदी घाट के ऊपर रोड के पास दो व्यक्तियों को संदेह होने पर पकड कर पूछताछ की गई। इस दौरान ध्रुप सिंह पिता देव सिंह गोंड उम्र 35 साल एवं मुकेश पिता वीरेन्द्र सिंह गोंड उम्र 30 साल दोनो निवासी ग्राम कटरा ने पूछताछ में संतोषजनक उत्तर नही दिया। संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके पास मौजूद पौलोथीन की तलाशी ली गई, उसमें कुल 2 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ एवं घटना में प्रयुक्त बजाज कंपनी की मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 20 एमएस 8133 को जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अभिषेक चौबे, सउनि जयंचद उईके, आर. पंकज सिंह, आर. अजय सिंह, आर. देवेन्द्र अहिरवार, आर. रंजीत सिह, आर डुमनदास का विशेष योगदान रहा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली