राज्यपाल का भ्रमण कार्यक्रम शांति एवं सुरक्षा पूर्वक संपन्न, एसपी ने सभी पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों की थपथपाई पीठ
कटनी। कटनी जिले में 11 एवं 12 अक्टूबर को महामहिम राज्यपाल के भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन पूर्णतः सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण रूप से आज संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के सफल एवं सुचारू संचालन में उत्कृष्ट सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए उन्हें शाबाशी दी।
आपको बता दें कि एसपी श्री विश्वकर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सुरक्षा व्यवस्था का सूक्ष्म एवं विस्तृत प्लान तैयार किया गया था। इसमें कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, मार्ग व्यवस्था, पार्किंग, फिक्स पॉइंट्स, रिजर्व पार्टी, एडी पार्टी तथा अन्य संवेदनशील बिंदुओं पर पुलिस बल की सुव्यवस्थित तैनाती की गई थी। सुरक्षा में लगे समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों को पूर्व में विस्तृत ब्रीफिंग दी गई थी तथा सुरक्षा व्यवस्था का पूर्वाभ्यास (रिहर्सल) भी कराया गया था, जिससे प्रत्येक स्तर पर सतर्कता एवं समन्वय बना रहे। राज्यपाल महोदय का सम्पूर्ण भ्रमण कार्यक्रम बिना किसी अवरोध के सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसे लेकर जिला पुलिस प्रशासन की तत्परता और कार्यकुशलता की सर्वत्र सराहना की जा रही है। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा ने इस उपलब्धि का श्रेय पूरे जिले के पुलिस बल की टीम भावना, अनुशासन एवं निष्ठा को देते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा भविष्य में भी इसी समर्पण भावना से कार्य करने का आह्वान किया।
