शरद पूर्णिमा पर जिला ब्राह्मण समाज महिला मंडल ने किया गरबा रास

शरद पूर्णिमा पर जिला ब्राह्मण समाज महिला मंडल ने किया गरबा रास

कटनी। जिला ब्राह्मण समाज महिला मंडल के तत्वाधान में विशाल गरबा रास का आयोजन शरद पूर्णिमा के अवसर पर सुंदर नदी किनारे श्याम की बेला में ब्राह्मण सत्संग भवन मसुरहा घाट में आयोजित किया गया। इस दौरान समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। भगवान राधा कृष्ण को खीर का प्रसाद अर्पित कर सभी को प्रसाद वितरण किया गया। सभी प्रतिभागी महिलाओं एवं बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सरस सुंदर, वेस्ट गरबा, वेस्ट मेकअप, बेस्ट ड्रेस अप का भी पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम में समाज के बीच उत्साह का वातावरण था। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती सोनिया मनीष पाठक, मनोरमा अमित शुक्ला रही। निर्णायक की भूमिका श्रीमती शैलजा तिवारी एवं शालिनी तिवारी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली