बिलहरी पुलिस को गुमशुदा नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर किया परिवार के हवाले, आपरेशन मुस्कान के तहत मिली सफलता
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को नाबालिक बालक, बालिकाओं के शीघ्र दस्तयाबी के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया व नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उपनिरीक्षक सुयश पाण्डेय एवं उनकी टीम ने मुखबिर की सूचना पर नाबालिग बालिका को किया दस्तयाब।
जानकारी देते हुए बिलहरी चौकी प्रभारी श्री पांडे ने बताया कि 19 सितंबर 2025 को एक पिता ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसकी नाबालिक लड़की बिना बताये कहीं चली गई है। सूचना पर बिलहरी पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नाबालिग बालिका की तलाश के लिए पुलिस टीम को तैनात किया। नाबालिग बालिका की तलाश के हर संभव प्रयास करते हुए आज उसे सफलता पूर्वक दस्तयाब किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक राम सिंह, प्र आर संतोष प्रजापति, भरत विश्वकर्मा, आर लव उपाध्याय, विकास की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
