प्लम्बर का काम करने आया था मिस्त्री, अलमारी से नगदी और सोने की चैन लेकर हो गया था रफू चक्कर, हनुमानगंज में हुई थी वारदात, कोतवाली पुलिस ने चोर को दबोचा
कटनी। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हनुमानगंज में हुई चोरी का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि घर में प्लम्बर का काम करने आए मिस्त्री ने ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। काम करने के दौरान घर में रखी अलमारी से नगदी व 2 तोला सोने की चैन पार कर दिए थे।
कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि 3 अक्टूबर 2025 को सुरेन्द्र गुप्ता पिता रामदास गुप्ता उम्र 44 वर्ष निवासी हनुमान गंज कटनी ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा था कि हनुमान गंज वर्मा गली में उनका मकान है जिसकी मरम्मत के काम के लिए 21 सितंबर से 24 सितंबर तक लेवर लगाया था, जिसमें नल फिटिंग का काम भी चल रहा था। काम पूरा होने के बाद 26 सितंबर को वह अपने मकान में गया। इसी दौरान मकान के ऊपरी हिस्से में बने कमरे में एक लकड़ी की अलमारी रखी थी थी। जब उसने अलमारी खोलकर देखा तो उसमें सोने की चैन जिसमें गणेश जी की लॉकेट लगी थी वजनी करीब 2 तोला और 20 हजार रू नगद व काले रंग का पर्स जिसमें आधारकार्ड व फोटो रखे थे अलमारी में नही थे। सुरेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट पर धारा 305(ए) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया। उसने घर में काम करने वाले प्लम्बर दिलीप कुमार तिवारी निवासी ग्राम घिनौची पोस्ट गुलवारा थाना कुठला के ऊपर संदेह व्यक्त किया। जिसके आधार पर संदेही की तलाश की गई। संदेही से पूछताछ करने के दौरान पहले तो वह गुमराह करता रहा लेकिन बाद में उसने चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी से चोरी की गई सोने की चैन लॉकेट सहित व काले रंग का पर्स जिसमें सुरेन्द्र गुप्ता का आधारकार्ड, फोटो बरामद किए गए। आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. राखी पाण्डेय, प्र.आर. अशोक सिंह, नीरज तिवारी, अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, आर. दीपक तिवारी, अमरजीत सिंह, मंसूर हुसैन, मोहन मण्डलोई के द्वारा अंजाम दी गई।
