नवागत कोतवाल राखी पांडे ने पैदल भ्रमण कर लिया शहर की व्यवस्थाओं का जायजा, बाजार क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी का कराया अहसास

Oplus_16777216

नवागत कोतवाल राखी पांडे ने पैदल भ्रमण कर लिया शहर की व्यवस्थाओं का जायजा, बाजार क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी का कराया अहसास

कटनी। बीते दिनों हुए बदलाव के बाद कोतवाली थाने की कमान अब नए कोतवाल के रूप में राखी पांडे ने संभाल ली है। कोतवाली थाने में पदभार ग्रहण करने के बाद गत शाम वे दलबल के साथ बाजार क्षेत्र का भ्रमण करने पैदल निकली। शहर के विभिन्न मार्गों का पैदल भ्रमण करते हुए उन्होंने आम जनमानस के बीच पुलिस की मौजूदगी का एहसास कराने का प्रयास किया।
बातचीत में शहर कोतवाल राखी पांडे ने कहा कि शहर में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस के द्वारा हर संभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि क्षेत्र में होने वाली अवैध गतिविधियों या फिर आपराधिक घटनाओं के संबंध में तत्काल पुलिस को सूचना दें, सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जाएगा। अपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव कार्यवाही अवश्य की जाएगी।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post