राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो से वरिष्ठ भाजपा नेता अर्पित पोद्दार ने की मुलाकात, भेंट की अपनी शोध पुस्तक

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो से वरिष्ठ भाजपा नेता अर्पित पोद्दार ने की मुलाकात, भेंट की अपनी शोध पुस्तक

कटनी। राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (भारत सरकार) के सदस्य प्रियंक कानूनगो से विगत दिनों संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व उपाध्यक्ष अर्पित पोद्दार ने शिष्टाचार भेंट कर उन्हें अपनी शोध प्रबंध (थीसिस) “Democracy, Human Rights and Artificial Intelligence (AI)” भेंट की।
आप को बता दें की यह शोध आधुनिक लोकतांत्रिक व्यवस्था में मानवाधिकारों की सुरक्षा और संवर्धन में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की भूमिका पर केंद्रित है। श्री पोद्दार ने बताया की शोध में यह विश्लेषण किया गया है कि किस प्रकार तकनीकी प्रगति और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानवाधिकारों की रक्षा, न्याय व्यवस्था की पारदर्शिता और सुशासन को सशक्त बना सकती है।
इस दौरान श्री कानूनगो ने विषय में गहरी रुचि व्यक्त की और समाज में तकनीक के नैतिक एवं जिम्मेदार उपयोग की आवश्यकता पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए। उनसे हुई यह संवादपूर्ण चर्चा अत्यंत ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक रही, जिसने शोध की दिशा को और अधिक सार्थक बनाया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली