एनकेजे एवं बरही थाने का पुलिस महानिरीक्षक ने किया औचक निरीक्षण, पुलिस की कार्यशाली को लेकर दिए निर्देश
कटनी। पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा ने आज एनकेजे एवं बरही थाने का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जप्त वाहनों के निराकरण की स्थिति, जरायम निरीक्षण एवं हिस्ट्रीशीटर, गुंडा बदमाशों की चैकिंग रजिस्टर, संपत्ति संबंधी अपराधों के निराकरण की प्रगति, 173(8) के प्रकरणों की समीक्षा, सीसीटीएनएस में अद्यतन प्रविष्टियों का अवलोकन किया।
थाने के औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने मालखाना, रिकॉर्ड रूम, बंदी गृह, जरायम रजिस्टर का अवलोकन किया। साथ ही फरियादियों की थाने में सुनवाई एवं पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने थाना प्रभारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की शिकायतों का त्वरित एवं निष्पक्ष निराकरण किया जाए। थाने की स्वच्छता, अनुशासन एवं अभिलेखों के संधारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर सतत निगरानी रखी जाए एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। आगामी त्यौहारों को देखते हुए थाना क्षेत्रों में चौकसी एवं गश्त बढ़ाई जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिसकर्मियों को जनता से संवेदनशील व्यवहार करने तथा कानून-व्यवस्था को और मजबूत बनाने हेतु निरंतर सतर्क रहने के निर्देश दिए।
