एक बगिया मां के नाम अभियान” की जिला पंचायत सीईओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा, न्यून प्रगति पर जताई नाराजगी, एनआरएलएम के ब्लॉक प्रबंधकों को थमाया नोटिस, लापरवाह उपयंत्रियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

एक बगिया मां के नाम अभियान” की जिला पंचायत सीईओ ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की समीक्षा, न्यून प्रगति पर जताई नाराजगी, एनआरएलएम के ब्लॉक प्रबंधकों को थमाया नोटिस, लापरवाह उपयंत्रियों पर कार्यवाही के दिए निर्देश

कटनी। जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं परियोजना अधिकारी (मनरेगा) समस्त जनपद पंचायतों से समन्वय स्थापित कर एवं सतत रूप से निगरानी करते हुए लक्ष्य के विरुद्ध प्रगति लाना सुनिश्चित करें। इस आशय के निर्देश गुरुवार को जिला पंचायत की सीईओ सुश्री तपस्या परिहार ने “एक बगिया मां के नाम अभियान” की प्रगति की समीक्षा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से करते हुए अधिकारियों को दिए। इस दौरान उन्होंने एक बगिया मां के नाम की प्रगति की जनपद पंचायत वार जानकारी ली और दो दिवस में पात्र हितग्राहियों का चयन करने खंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला पंचायत की सीईओ ने समीक्षा करते हुए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को प्रगति लाने में लापरवाही बरतने वाले उपयांत्रियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया। “एक बगिया मां के नाम अभियान” की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिला पंचायत सीईओ सुश्री तपस्या परिहार ने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध जिले की प्रगति अत्यंत कम पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए समस्त जनपद पंचायतों के आजीविका मिशन के ब्लॉक प्रबंधकों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक को दिए।
तत्काल टीएस जारी कर कार्य प्रारंभ कराएं
सुश्री परिहार ने समस्त जनपद पंचायतों के सहायक यत्रियों को एक “बगिया मां के नाम अभियान” के अंतर्गत लंबित कार्यों की तकनीकी स्वीकृति तत्काल जारी करते हुए कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

वीसी से समीक्षा में जुड़े
जिला पंचायत की सीईओ सुश्री तपस्या परिहार द्वारा एक बगिया मां के नाम अभियान के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा की गई प्रगति की समीक्षा में जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यालय अधिकारी, ईई आरईएस, जनपद पंचायतों के मुख्य अधिकारी, सहायक यंत्री, आजीविका मिशन की जिला प्रबंधक, पीओ मनरेगा एवं अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post