मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदाधिकादियों ने कलेक्टर, अपर कलेक्टर से की मुलाकात, स्वागत करते हुए बताई कर्मचारियों की समस्याएं

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के पदाधिकादियों ने कलेक्टर, अपर कलेक्टर से की मुलाकात, स्वागत करते हुए बताई कर्मचारियों की समस्याएं

कटनी। मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा कटनी के पदाधिकादियों ने आज नवागत कलेक्टर आशीष तिवारी एवं नवागत अपर कलेक्टर नीलांबर मिश्रा से मुलाकात की। इस दौरान संघ के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन करते हुए उन्हें कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ कटनी के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके ने बताया कि आज 26 सितंबर 2025 को संघ के पदाधिकारी अजय गौतम, उप प्रांताध्यक्ष सौरभ सिंह, जिला सचिव मनोज श्रीवास, जिला महामंत्री नीलेश पौराणिक, कमलेश पांडे, शत्रुघन यादव, अजीमुद्दीन शाह, हरीश बैन, भागीरथ तिवारी, धर्मेंद्र राज, राकेश जसूजा, बालकदास, नरेश राठौर, सुशील यादव, बलराम सिंह ने कलेक्टर श्री तिवारी एवं अपर कलेक्टर श्री मिश्रा से सौजन्य भेंट कर पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और कर्मचारी हितैषी मुद्दों पर चर्चा कर निराकरण करने हेतू एक मांग पत्र सौंपा गया। पत्र के जरिए नियमित भृत्य से साफ सफाई झाड़ू पोंछा का कार्य नहीं लिए जाने, स्थाई कर्मी, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को अवकाश का लाभ शासन नियमानुसार दिए जाने, अंशकालीन कर्मचारी को श्रम विभाग से निर्धारित न्यूनतम वेतन दिलाने, आउट सोर्स को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक वेतन दिलाए जाने, रसोईया बहनों को प्रत्येक माह मानदेय का समय पर भुगतान कराने सहित अन्य समस्याओं हेतु पत्र सौंपा गया। कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं का कलेक्टर ने शीघ्र समाधान करने हेतू आश्वासन दिया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post