मां की बगिया अभियान की प्रगति जांचने जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार ने ली समीक्षा बैठक
कटनी। गुरुवार, 25 सितंबर को दो बजे से जिला पंचायत के सभा कक्ष में “मां की बगिया” की प्रगति हेतु जिला पंचायत की सीईओ तपस्या परिहार की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गई है। जिला पंचायत की सीईओ ने समीक्षा बैठक में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के कार्यपालन यंत्री, समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के साथ साथ परियोजना अधिकारी (मनरेगा), जिला परियोजना प्रबंधक (एनआरएलएम), सभी जनपद पंचायतों के सहायक यंत्री, उपयंत्री, अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी सहायक लेखा अधिकारी (मनरेगा), विकासखंड प्रबंधक एवं सहायक विकासखंड प्रबंधक एनआरएलएम को निर्धारित एजेंडा के अनुसार अद्यतन जानकारी के साथ निर्धारित समय पर उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया है।
योजनाओं की प्रगति की ली जानकारी
जिला पंचायत सीईओ ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित समय सीमा की बैठक के तत्काल पश्चात शाम को समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों और जिला पंचायत के योजना प्रभारी अधिकारयों से मनरेगा, एनआरएलएम सहित विभागीय योजनाओं की गतिविधियों और प्रगति की जानकारी ली तथा नाराजगी जाहिर करते हुए योजनाओं में प्रगति लाने तत्परता पूर्वक आवश्यक कार्रवाई किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुराग मोदी सहित समस्त जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला पंचायत के विभिन्न योजनाओं के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
