श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर में भव्यता के साथ मनाया जा रहा गणेश पूजा उत्सव
कटनी। श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर के तत्वाधान में विगत वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री गणेश जी की चलित मूर्ति स्थापित की गई है। प्रथम दिन के कार्यक्रम में कालोनीवासियों के द्वारा गणेश जी की स्थापना सम्पन्न कराई गई और शाम के पूजन एवं आरती के लिए निर्धारित परिवार के द्वारा पूजन कार्य सम्पन्न कराया गया। पूजन में कालोनी की महिला एवं पुरुषों के द्वारा बढ़ चढ़ कर हर्षौल्लास के साथ उत्सव में हिस्सा लिया गया। बच्चों के द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ नृत्य कर अपनी खुशी का इज़हार किया गया।
श्री गणेश सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की महिला मंडल ने पूर्ण श्रद्धा के साथ उत्सव के प्रथम दिवस पर आगे के कार्यक्रम के लिए विचार गोष्ठी की। उत्सव को धूमधाम से सम्पन्न कराते हुए श्रीमती मंजू तंतुवाय, रंजीता नेमा, एकता रजक, ज्योति आरख, आशा अग्रवाल, सीमा पचौरी, नेहा सोनी, नमिता ठाकुर, रश्मि बलिया, डॉ दीपा मिश्रा, मुन्नी सोनी, वर्षा सोनी, अंजलि सोनी, भावना सिंह, दीपा गुप्ता, मीनू गुप्ता, वर्षा अग्रवाल, नीलिमा त्रिपाठी, सीमा त्रिसोलिया, शिखा डेंगरे, सुषमा डेंगरे, मीना डेंगरे, आरती डेंगरे, किरण डेंगरे, माला उपाध्याय, दीपाली जैन, निशा मिश्रा, सोनल पांडे, मनोरमा शुक्ला, नीलिमा दुबे, नीलिमा त्रिपाठी, सोनू तंतुवाय, ज्योति सोनी, पूजा मिश्रा, सुनीता गर्ग, शालिनी गर्ग, सुशीला बर्मन, प्रियंका बर्मन, श्रीमती लालमन यादव, कीर्ति जैन इत्यादि के ने हर्षोल्लास के साथ उत्सव में हिस्सा लिया।
