कलेक्टर श्री यादव ने ली समय-सीमा की बैठक, सीएम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट, समय-सीमा पत्रों, मूंग एवं उड़द उपार्जन की समीक्षा कर दिए निर्देश, लापरवाही बरतने वाले 5 अधिकारियों को थमाया नोटिस
कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने सोमवार को आयोजित समय-सीमा बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम मॉनिट, समय-सीमा पत्रों, समर्थन मूल्य पर मूंग एवं उड़द उपार्जन की समीक्षा करते हुए विभागों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कार्यों में रूचि न लेने वाले 5 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने और 3 खाद्य सुरक्षा अधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और अपर कलेक्टर साधना परस्ते मौजूद रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने मुख्यमंत्री निवास एवं राज्य मानवाधिकार आयोग से प्राप्त शिकायतों पर एक सप्ताह के भीतर सभी विᰟभागों को प्रतिवेदन देने के निर्देश दिए।
बैठक में जर्जर एवं खतरनाक स्कूल एवं आंगनबाड़ी भवनों की जांच सत्यापन की समीक्षा के दौरान सही स्टेटस न बता पाने के कारण कलेक्टर श्री यादव ने डीईओ के प्रति गहन असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने ताकीद किया कि किसी भी हाल में स्कूल व आंगनबाड़ी कक्षायें जर्जर भवनों में संचालित नहीं हो।
वेतन रोकने के दिये निर्देश
कलेक्टर श्री यादव ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवकी सोनवानी को आगामी त्यौहारों के मद्देनजर दूध, पनीर सहित अन्य खाद्य पदार्थों के सैंपल लेने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभाग द्वारा अब तक जुर्माने की राशि का 50 प्रतिशत ही वसूल किये जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुये तीनों खाद्य सुरक्षा अधिकारी क्रमश: देवकी सोनवानी, ब्रजेश विश्वकर्मा एवं ओपी साहू के वेतन आहरण पर रोक लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने सीएमएचओ को इसकी नियमित मॉनिटरिंग करने की हिदायत दी।
कारण बताओ नोटिस
कलेक्टर श्री यादव ने कृषि अभियांत्रिकी विभाग की सहायक यंत्री कृति पाण्डेय द्वारा नरवाई प्रबंधन के तहत हैप्पी सीडर एवं सुपर सीडर में सब्सिडी नियमों की संतोषजनक जानकारी न बता पाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं विभागीय जांच संस्थित करने करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी विभागों को कहा कि सभी अधिकारी अपने विभागों की योजनाओं की अद्यतन विस्तृत जानकारी रखें।
इसी प्रकार कलेक्टर श्री यादव ने अपने बरही प्रवास के दौरान एमपी एग्रो के उर्वरक विक्रय केन्द्र में खाद उपलब्ध न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुये एमपी एग्रो के प्रबंधक, उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा और जिला विपणन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्दैश दिए। वहीं कलेक्टर श्री यादव ने मप्र ग्रामीण सड़क प्राधिकरण के इंजीनियर को लगातार समय-सीमा बैठकों में अनुपस्थित रहने की वजह से कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त बरही में खाद के निरीक्षण के दौरान दुकानों पर स्कंध सूची एवं रेट दर नहीं लगाये जाने पर विजयराघवगढ़ एसडीएम महेश मंडलोई को व्यवस्था सुधारने की सख्त हिदायत दी।
सीएम हेल्पलाइन रैंकिंग में सुधार करें
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा करते हुए डी रैंक वाले विभागों को रैंक में सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने माइनिंग विभाग के उपसंचालक रत्नेश दीक्षित को लंबित पड़ी शिकायतों का निरीक्षण करने के निर्देश देते हुये कहा कि खनन से संबंधित शिकायतों पर माइनिंग इंस्पेक्टर एवं रेवेन्यू विभाग समन्वय कर निरीक्षण करके आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने मत्स्य विभाग को भी लंबित पड़ी 7 शिकायतों के जल्द निराकरण के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने सभी विभागों को सीपीग्राम से प्राप्त लंबित पड़ी शिकायतों का जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।
उपार्जन की समीक्षा
बैठक में मूँग एवं उड़द उपार्जन की समीक्षा के दौरान उपसंचालक कृषि मनीष मिश्रा ने बताया कि जिले में उपार्जन हेतु कुल 5 हजार 676 स्लॉट बुकिंग हुई है। वहीं अब तक 4 हजार 51 मीट्रिक टन मूँग एवं 623 मीट्रिेक टन उड़द का उपार्जन हो चुका है। जबकि भुगतान हेतु 1 करोड़ 35 लाख रूपये के ईपीओ जेनरेट हो चुके है।
स्कूलों में नामांकन एवं साइकिल वितरण की समीक्षा
बैठक के दौरान कलेक्टर श्री यादव ने स्कूलों में नामांकन दाखिला, पुस्तक वितरण एवं साइकल वितरण की समीक्षा की। जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्कूलों में लगभग शत-प्रतिशत नामांकन हो चुका है एवं पुस्तकों का वितरण कार्य भी पूर्ण हो चुका है। जबकि साइकिल का वितरण किया जा रह है। इस दौरान साइकिल वितरण की धीमी गति होने पर कलेक्टर श्री यादव ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद पंचायतों के सीईओ को सब इंजीनियर के माध्यम से साइकिल वितरण की मॉनिटरिंग करने के निर्देश देते हुये कहा कि आवश्यकता होने पर साइकल वितरकों पर कार्यवाही भी करें।
बैठक में सभी डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ, उपसंचालक खनिज रत्नेश दीक्षित, सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर आयुक्त नगर निगम नीलेश दुबे, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, सिविल सर्जन यशवंत वर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी एस एस मरावी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय, सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
