शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे तो मार दी चाकू, बेखौफ बदमाश शहर में मचा रहे उत्पात, एक के बाद एक घटित हो रही चाकू बाजी की घटनाएं, अब खिरहनी में चली चाकू

Oplus_16777216

शराब पीने के लिए नहीं दिए पैसे तो मार दी चाकू, बेखौफ बदमाश शहर में मचा रहे उत्पात, एक के बाद एक घटित हो रही चाकू बाजी की घटनाएं, अब खिरहनी में चली चाकू

कटनी। शहर में एक बार फिर आपराधिक तत्वों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं चाकू बाजी की घटनाएं एक के बाद एक घटित होने लगी है। इसी क्रम में खिरहनी फाटक इलाके में गत रविवार की शाम एक 16 वर्षीय नाबालिग पर दो युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। यह घटना लाल ग्राउंड में उस समय हुई, जब किशोर अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट मैच देख रहा था। आरोपियों ने पहले शराब के लिए पैसे मांगे और इनकार करने पर चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल किशोर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले लाल ग्राउंड में हुई। बताया जाता है कि 16 वर्षीय आयुष दाहिया अपने दोस्त हेमंत रैकवार के साथ मैच देख रहा था, तभी सुमित और विष्णु अपने कुछ साथियों के साथ आए और शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे। जब आयुष ने पैसे देने से इनकार किया, तो आरोपी भड़क गए और गाली गलौज करने लगे। आरोपियों ने आयुष पर धारदार चाकू से हमला कर दिया। आयुष के पैर के जांघ मे गंभीर चोटें आई हैं।
हमला करने के बाद दोनों आरोपी और उनके साथी मौके से फरार हो गए। इस संबंध में खिरहनी फाटक चौकी प्रभारी महेंद्र जायसवाल ने बताया कि फरियादी की शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया, जिसमें सुमित, विष्णु ठाकुर समेत दो अन्य शामिल है। पुलिस ने विष्णु और सुमित को गिरफ्तार कर घटना में इस्तेमाल होने वाले चाकू को जप्त कर लिया गया है। दो अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post