दुर्घटना से बचाव हेतु चिन्हित ब्लैक स्‍पॉट्स पर लगवाएं संकेतक, रिफ्लेक्‍टर, कलेक्‍टर श्री यादव ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश, सुगम आवागमन पर हुए कई अहम निर्णय

दुर्घटना से बचाव हेतु चिन्हित ब्लैक स्‍पॉट्स पर लगवाएं संकेतक, रिफ्लेक्‍टर, कलेक्‍टर श्री यादव ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए निर्देश, सुगम आवागमन पर हुए कई अहम निर्णय

कटनी। कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने सुगम आवागमन और यातायात व्‍यवस्‍था की दृष्टि से चिन्हित चार संवेदनशील ब्‍लैकस्‍पॉट स्‍थलों पर दुर्घटना की रोकथाम हेतु संकेत‍क, रिफ्लेक्‍टर और ब्लिंकर लगवाने के निर्देश दिये हैं। उन्‍होंने चाका बायपास चौराहे में यातायात को व्‍यवस्थित करने के लिए ट्रैफिक लाइट लगवाने के निर्देश दिए।
कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में कलेक्‍टर श्री यादव की अध्‍यक्षता में शुक्रवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्‍वकर्मा, वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा, जिला पंचायत के सीईओ शिशिर गेमावत और अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहेरिया की मौजूदगी में संपन्‍न हुई। कलेक्‍टर श्री यादव ने दुर्घटना की दृष्टि से चिन्हित 4 संवेदनशील ब्लैकस्‍पॉट क्रमश: झिंझरी बिलहरी मोड़, बायपास चाका चौराहा, सुरखी टैंक सरसवाही मोड़ और जुहला बायपास में संकेतक, स्‍पीड ब्रेकर आदि की व्‍यवस्‍था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ताकि यहां संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सके। कलेक्‍टर श्री यादव ने जबलपुर की तरफ से कटनी की ओर शहर में प्रवेश करने हेतु पीरबाबा बायपास में बड़ा सूचना पटल लगाने के निर्देश दिये, ताकि कटनी शहर आने वाले और मैहर-रीवा-प्रयागराज की ओर जाने वालों को सुविधा हो सके। यातायात निरीक्षक राहुल पाण्‍डेय द्वारा इंद्रानगर पन्‍ना नाका बायपास में सड़कों में बड़े गड्ढों की वजह से आये दिन ट्रकों के फसने से यातायात बाधित होने की जानकारी दी गई। जिस पर कलेक्‍टर श्री यादव ने नगर निगम के उपायुक्‍त शैलेश गुप्‍ता को तत्‍काल इन गड्ढों को भरवाने की हिदायत दी।
बैठक में जगन्‍नाथ चौक (चांडक चौक) में वर्तमान रोटरी की वजह से निर्बाध यातायात में हो रही असुविधा की ओर यातायात निरीक्षक श्री पाण्‍डेय द्वारा इसे स्‍थानांतरित करने और डिवाइडर को आगे तक बढ़ाने का सुझाव दिया गया। साथ ही पन्‍ना नाका के रोटरी को बड़ा करने के सुझाव पर भी कलेक्‍टर श्री यादव ने कार्यवाही करने के निर्देश दिए। रेलवे स्‍टेशन रोड के सेंट्रल पार्किंग की वजह से सुगम यातायात और आमजनों को होने वाली असुविधा पर चर्चा के दौरान यहां से लगे विश्‍वकर्मा पार्क, साधुराम स्‍कूल, रेलवे स्‍टेशन और रूई बाजार में पार्किंग सुविधा के विकास एवं विस्‍तार पर भी चर्चा की गई। कलेक्‍टर श्री यादव ने ट्रैफिक पुलिस व नगर निगम के अधिकारियों को आपस में बैठक आयोजित कर इसके समुचित निदान के निर्देश दिए गये। इसके अलावा मझगंवा में नेशनल हाईवे से मिलती गांव की सड़क के टी प्वाइंट पर संकेतक लगाने और सुरकी पोड़ी टैंक के पास सरसवाही में लगे वन नाके को सड़क के मोड़ से हटाकर उसे थोड़ा आगे सीधी सड़क में शिफ्ट करने के निर्देश कलेक्‍टर श्री यादव ने वनमंडलाधिकारी को दिए। कलेक्‍टर श्री यादव ने बिजली विभाग के अधिकारियों को हिदायत दी कि वे हाइवे और सड़क मार्ग के किनारे लटकती और झूलती बिजली की तारों के स्‍थलों का चिन्‍हीकरण कर व्‍यवस्थित करें। साथ ही कलेक्‍टर ने जबलपुर की तर्ज पर रेलवे स्‍टेशन और बस स्‍टेशन में ऑटो चालकों के प्रीपेड बूथ स्थापित करने के अध्‍ययन हेतु जबलपुर जाकर इस व्‍यवस्‍था को समझने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री विश्‍वकर्मा ने बताया कि स्‍कूल बसों और वैन के बस ड्राइवरों और सहयोगी स्‍टाफ के पुलिस वेरिफिकेशन का कार्य जल्‍दी ही करा लिया जाएगा। बैठक में एआरटीओ संतोष पाल ने बताया कि सभी स्‍कूल बसों का फिटनेस टेस्‍ट और परमिट की जांच-पड़ताल का कार्य पूरा कर लिया गया है। बैठक में राष्‍ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी, लोक निर्माण विभाग के आरके बत्रा व विवेक श्रीवास्‍तव सहित अन्‍य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

नगर निगम एवं विजन समूह के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन झिंझरी में हुआ वृहद पौधरोपण, प्रोजेक्ट तरु हर रविवार अभियान के तहत महापौर छात्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में रोपे गए 500 पौधे

🌟मेरा देश बदल रहा है?🌟 घायल वृद्ध को नहीं नसीब हुई एंबुलेंस, खटिया में लादकर परिजन पहुंचे अस्पताल, सड़क ऐसी की अच्छे भले की निकल जाए जान, कटनी के ढीमरखेड़ा से आई विकास की कहानी बयां करती तस्वीर…