नगर निगम एवं विजन समूह के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन झिंझरी में हुआ वृहद पौधरोपण, प्रोजेक्ट तरु हर रविवार अभियान के तहत महापौर छात्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में रोपे गए 500 पौधे

नगर निगम एवं विजन समूह के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन झिंझरी में हुआ वृहद पौधरोपण, प्रोजेक्ट तरु हर रविवार अभियान के तहत महापौर छात्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में रोपे गए 500 पौधे

कटनी। निगम प्रशासन द्वारा नगर के हर क्षेत्र में पौधारोपण कर प्राण वायु को समृद्ध करने हेतु पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान को वृहद रूप प्रदान करने हेतु विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं, सामाजिक धार्मिक एवं स्वैच्छिक संगठनों की जनभागीदारी भी सुनिश्चित की जाकर वृक्षारोपण अभियान को वृहद स्वरूप प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे है।
इसी तारतम्य में रविवार को महापौर प्रीति संजीव सूरी के मुख्य आतिथ्य में विजन समूह द्वारा हरियाली और स्वच्छता को समर्पित वृहद पौधारोपण अभियान झिंझरी स्थित पुलिस ग्राउंड में आयोजित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महापौर श्रीमती सूरी द्वारा विजन समूह के सदस्यों एवं पर्यावरण प्रेमियों के साथ मिलकर विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के दौरान पुलिस ग्राउंड के चारों ओर नीम, शीशम करंज सहित विभिन्न प्रजाति के लगभग 500 छायादार एवं फलदार पौधों का रोपण किया जाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया गया। पौधारोपण कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित जनों द्वारा पुलिस ग्राउंड में फैले कचरे एवं अपशिष्ट को एकत्रित कर स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए आम जनों को अपने घरों एवं कार्यालयों के आस पास पर्याप्त साफ-सफाई रखने का संदेश प्रसारित किया गया।
महापौर श्रमती प्रीति संजीव सूरी नें कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि पेड़ पौधों से हमे शुद्ध वायु मिलती है जो मानव समाज के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए अति आवश्यक है। विजन समूह द्वारा प्रत्येक रविवार को आयोजित किये जाने वाले पौधारोपण कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए महापौर श्रीमती सूरी नें सभी नागरिकों से मिलकर पर्यावरण को सहेजने और स्वच्छ बनाए रखने में एकजुटता से स्वप्रेरित होकर आगे आकर पौधारोपण करने की अपील की।
पौधारोपण कार्यक्रम के अवसर पर जिला कमांडेंट श्री राजेन्द्र बधेल, विजय समूह प्रमुख एवं नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर आशुतोष मानके, अजय पांडेय, सनातन तिवारी, अखिलेश मिश्रा, प्रत्यूषा पांडेय, आस्था सेन, तपस्या सेन सहित नगर के अन्य पर्यावरण प्रेमियों सहित नगर निगम के कर्मचारियों की उत्साहजनक मौजूदगी रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

नगर निगम एवं विजन समूह के संयुक्त तत्वावधान में पुलिस लाइन झिंझरी में हुआ वृहद पौधरोपण, प्रोजेक्ट तरु हर रविवार अभियान के तहत महापौर छात्रों एवं पर्यावरण प्रेमियों की मौजूदगी में रोपे गए 500 पौधे

🌟मेरा देश बदल रहा है?🌟 घायल वृद्ध को नहीं नसीब हुई एंबुलेंस, खटिया में लादकर परिजन पहुंचे अस्पताल, सड़क ऐसी की अच्छे भले की निकल जाए जान, कटनी के ढीमरखेड़ा से आई विकास की कहानी बयां करती तस्वीर…