अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने आयोजित किया हरियाली तीज कार्यक्रम

अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन ने आयोजित किया हरियाली तीज कार्यक्रम

कटनी। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की महिला इकाई के द्वारा हरियाली तीज का आयोजन प्रजापति ब्रह्मकुमारी सिविल लाइन में किया गया। आयोजन मे गेम खिलाए गए एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गए। सभी बहनों ने हरियाली तीज पर अपनी अपनी बात रखी, फिर लकी ड्रा निकाला गया जिसमें ग्रीन क्वीन का ताज आशा सुहाने को मिला। सेकंड में सुमन सैनी के सिर पर ताज पहना कर गिफ्ट द्वारा सम्मानित किया गया। सभी बहनों को हरियाली तीज पर गिफ्ट स्वरूप मेहंदी बिंदी का वितरण किया गया। हरियाली तीज पर सभी बहनों ने अपनी अपनी बात रखी और साथ ही अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला की उपस्थिति में शहर की खोज खबर पर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। साथ ही लक्ष्मी बहिन ने भी सभी को मेडिटेशन के बारे में बताया कि सब कैसे टेंशन फ्री रह सकते हैं। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर शुक्ला, केसी सिंह, राजेश बहरे, प्रदेश सचिव उषा पांडे मैडम, प्रदेश सचिव कल्पना दुबे, जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सेन, नगर अध्यक्ष उमा बहरे, शशि शुक्ला, श्वेता अग्रवाल, आशा सुहाने, रीना कुचिया, रंजना सिंघानिया, श्वेता अग्रवाल, सुमन सैनी, नीति वर्मा, वीना नामदेव, लक्ष्मी बहन जी, दीप्ति बहन जी, पीतांबर भेहरबानी उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post