नामी उद्योगपति अजय गई के आकस्मिक निधन पर परिवार से मिलने पहुंचे डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल, मनीष गई के बड़े भाई अजय ने शारीरिक पीड़ा से तंग आकर की थी आत्महत्या
कटनी। बीते शुक्रवार 4 जुलाई की सुबह एक ऐसी खबर कटनी से सामने आई जिससे पूरे प्रदेश के उद्योग जगत सहित राजनैतिक हल्के में सन्नाटा पसर गया। शहर के नामी उद्योगपति मनीष गई के बड़े भाई अजय गई ने अपने आवास पर अपनी ही रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली यह खबर सामने आने के बाद सभी स्तब्ध रह गए। श्री गई के आकस्मिक निधन की खबर लगते ही आज शनिवार की सुबह मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉक्टर राजेंद्र शुक्ल शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे। सड़क मार्ग से कटनी पहुंचे डिप्टी सीएम श्री शुक्ल ने आवास पर पहुंचकर परिजनों से मुलाकात की एवं इस दुख को सहन करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए परिवार का ढांढस बंधाया।
बातचीत करते हुए प्रतिष्ठित उद्योगपति मनीष गई ने कहा कि पूरे परिवार के लिए यह घटना किसी वज्रपात से काम नहीं है। जो कुछ हुआ उसकी कल्पना तक किसी ने नहीं की थी। आपको बता दें कि गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी देर रात लगभग 1:30 बजे प्रतिष्ठित उद्योगपति दर्शन लाल गई के बड़े पुत्र एवं मनीष गई के बड़े भाई अजय गई ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली थी। अजय ने आत्मघाती कदम कब और कैसे उठा लिया था इसकी भनक परिवार को भी नहीं लगी थी। परिवार को जब इस बात का पता चला तब तक काफी लेट हो चुका था। बताया जाता है कि गोली लगने के कारण अत्यधिक रक्तस्राव हुआ और मौके पर ही अजय की मौत हो गई। अजय गई एक लंबे समय से शारीरिक पीड़ा से परेशान थे कूल्हे का ऑपरेशन कराने के बाद बेतहाशा दर्द ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ दिया था। शरीर में होने वाले बेतहाशा दर्द से तंग आकर उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।