जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा वापसी को लेकर निगमायुक्त नें जूलूस मार्ग की व्यवस्थाओं को चाक – चौबंध रखनें दिए निर्देश
कटनी। सब्जी मंडी स्थित श्री राधाकृष्ण मंदिर से शुक्रवार शाम 6 बजे से नगर की ऐतिहासिक जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा वापसी को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी ने जुलूस मार्ग में प्रतिवर्षानुसार की जाने वाली समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं को चाक चौबंध रखने के निर्देश दिए है।
इस संबंध में निगमायुक्त नीलेश दुबे द्वारा जारी आदेशानुसार निगम के विभागीय अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए सब्जी मंडी स्थित राधा कृष्ण मंदिर, कमानिया गेट, सुभाष चौक, कपड़ा बाजार, झंडा बाजार, शेर चौक, आजाद चौक होते हुए जगन्नाथ स्वामी मंदिर के आसपास सहित जगन्नाथ चौक में विशेष साफ- सफाई, चूने की लाईनिंग, कीटनाशक दवाईओं का छिड़काव, समुचित प्रकाश व्यवस्था, नल लगा पानी का टेंकर, सहित जुलूस मार्ग में पेट्रोलिंग कर अस्थाई अतिक्रण को हटानें एवं आवारा मवेशियों के विचरण पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करनें के निर्देश दिए है।