कविताओं, गजलों से कवियों ने काव्य गोष्ठी को बनाया यादगार, सिविल लाइन रेस्ट हाउस में आयोजित हुआ कार्यक्रम

कविताओं, गजलों से कवियों ने काव्य गोष्ठी को बनाया यादगार, सिविल लाइन रेस्ट हाउस में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Oplus_131072

कटनी। साहित्यिक संस्था काव्य कलश के तत्वावधान में सिविल लाइन रेस्ट हाउस में काव्य गोष्ठी का आयोजन गत दिवस किया गया। पूर्व विधायक सुकीर्ति जैन की मुख्य आतिथ्य, भोपाल से पधारीं श्रीमती अलका अग्रवाल और कटनी की श्रीमती ऋचा गेलानी के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से हुआ। इसके बाद कार्यक्रम को गति प्रदान की गई। कवियों ने मुक्तक, गजलों, कविताओं के माध्यम से आयोजन को यादगार बनाया। गीतकार कवि रामनरेश विद्यार्थी, शायर मकसूद खान नियाजी, शानू राजा बेखौफ, नीलांचल भट्ट, गीतकार अजय त्रिपाठी, पुष्पा गुप्ता प्रांजलि, अर्चना सोनी, श्रृद्धांजलि शुक्ला, रागिनी मित्तल आदि ने एक से बढ़ कर एक शानदार रचनाओं का पाठ किया और कार्यक्रम की मनमोहक बनाया। कार्यक्रम के दौरान संस्था के विस्तार पर भी विचार विमर्श हुआ। इस अवसर पर राजा खान सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि घनश्याम बेलानी, गुलाब ने किया।

Recent Post

🌟अवैध प्लाटिंग🌟 इमलिया में 17 एकड़ जमीन पर संजय बजाज, हरीश बजाज, दिनेश डोडानी ने कर रखी है अवैध प्लाटिंग, जिला प्रशासन ने की कार्रवाई, सरकारी नाले को पाटकर किये गए कब्जे को बुलडोजर से हटाया