केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी में प्रवेश हेतु 25 जून से 4 जुलाई तक भरे जा सकेंगे फार्म, पुराने शासकीय कन्‍या महाविद्यालय के भवन में संचालित होगा केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी

केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी में प्रवेश हेतु 25 जून से 4 जुलाई तक भरे जा सकेंगे फार्म, पुराने शासकीय कन्‍या महाविद्यालय के भवन में संचालित होगा केन्द्रीय विद्यालय झिंझरी

Oplus_131072

कटनी। जिले के लिए स्‍वीकृत हुआ नया केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी, नगर निगम कार्यालय के समीप स्थित पुराने शासकीय कन्या महाविद्यालय के भवन में संचालित होगा। स्‍कूल के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु पंजीकरण फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया ऑफलाइन माध्‍यम से बुधवार 25 जून से शुरू हो जाएगी।
कलेक्‍टर दिलीप कुमार यादव ने जिले के अभिभावकों और पालकों से आग्रह किया है कि वे केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी की कक्षा एक, कक्षा दो, कक्षा तीन, कक्षा चार एवं कक्षा पांचवीं में प्रवेश हेतु पंजीकरण फॉर्म ऑफलाइन माध्‍यम से बुधवार 25 जून से 4 जुलाई तक विद्यालय में पहुंच कर भर सकते हैं। इन उल्‍लेखित दिवसों में प्रवेश फॉर्म विद्यालय में प्रात: 9 बजे से अपरान्‍ह 1 बजे तक जमा किए जाएगें। प्रवेश से संबंधित विस्तृत एवं आवश्‍यक जानकारी केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी के सूचना पटल पर भी देखी जा सकती है। इस विद्यालय के लिए नये प्राचार्य के तौर पर श्री नवल किशोर पचौरी की पदस्‍थापना भी कर दी गई है।
उल्‍लेखनीय है कि विगत माह विधायक मुड़वारा श्री संदीप जायसवाल और कलेक्‍टर श्री दिलीप कुमार यादव ने जबलपुर से आये केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय के उपायुक्‍त वी आर मीणा के साथ संयुक्‍त रूप से पुराने शासकीय कन्‍या महाविद्यालय के भवन का निरीक्षण कर झिंझरी केन्‍द्रीय विद्यालय को यहां संचालित करने के लिए उपयुक्‍त पाया था। केन्‍द्रीय विद्यालय संगठन के तय मानकों एवं उनके द्वारा बताये गए आवश्‍यक कमरों की उपलब्‍धता सुनिश्चित कराई गई।
केन्‍द्रीय विद्यालय झिंझरी के इसी सत्र से संचालन के लिए 7 बाय 7 मीटर क्षेत्रफल के 15 कमरे केन्‍द्रीय विद्यालय संचालन हेतु उपलब्‍ध कराये गए हैं। यहां इस भवन की रंगाई-पुताई और रंग-रोगन के अलावा कमरों और शौचालयों की मरम्‍मत कर भवन और कमरों को व्‍यवस्थित स्‍वरूप प्रदान किया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post