भव्यता के साथ मनेगा 143 वॉं भगवान जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा महोत्सव, छत्तीसगढ़ का आदिवासी लोक नृत्य और केरल के भक्ति बैंड रहेंगे आकर्षण का केंद्र

भव्यता के साथ मनेगा 143 वॉं भगवान जगन्नाथ स्वामी रथ यात्रा महोत्सव, छत्तीसगढ़ का आदिवासी लोक नृत्य और केरल के भक्ति बैंड रहेंगे आकर्षण का केंद्र

Oplus_131072

कटनी। शहर की प्राचीन परंपरा अनुसार इस बार भी भगवान श्री जगन्नाथ स्वामी जी का 143 वॉं रथ यात्रा महोत्सव भव्यता के साथ मनाया जाएगा। आयोजन की तैयारी के संबंध में रविवार को श्री जगन्नाथ स्वामी ट्रस्ट मंदिर में आयोजित पत्रकार वार्ता में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। ट्रस्ट कमेटी अध्यक्ष प्रमोद सरावगी ने बताया कि 26 जून को श्री जगदीश स्वामी मंदिर, जगन्नाथ चौक से विशाल वाहन रैली भक्तों को आमंत्रण देने शहर में भ्रमण करेगी। महाप्रभु की महा वाहन रैली में यूथ कटनी नारी शक्ति, श्रीकाल भैरव समिति, शिव शक्ति महिला मिलन ग्रुप एवं महिला मंडल बीबी आरएस परिवार का विशेष सहयोग रहेगा। दूसरे दिन 27 जून को रथ यात्रा 4:30 बजे जगन्नाथ चौक से प्रारंभ होगी। रथ यात्रा में छत्तीसगढ़ का आदिवासी लोक नृत्य एवं केरल के भक्ति बैंड आकर्षण का केंद्र रहेंगे।सचिव शिव सोनी एवं रथ यात्रा महोत्सव अध्यक्ष विजय ठाकुर ने बताया कि माता जानकी जी, रूठे प्रभु को मनाने शोभा यात्रा के साथ 4 जुलाई को शाम 4 बजे जगन्नाथ चौक से शोभा यात्रा के साथ प्रस्थान करेगी। इसके बाद भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की रथ यात्रा वापसी 4 जुलाई को श्री राधा कृष्ण मंदिर, बिलैया तलैया सब्जी मंडी से शाम 7 बजे शुरू होगी। भगवान जगन्नाथ जी के अपने धाम में पहुंचने के बाद 6 जुलाई को शाम 6 बजे से बीबी आरएस परिवार द्वारा भजन संध्या आयोजित की गई है। रथ यात्रा महोत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों का समापन 7 जुलाई को विशाल भंडारा एवं महाप्रसाद के साथ होगा।भंडारा दोपहर 12 बजे से प्रभु इच्छा तक जारी रहेगा।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post