कटनी पुलिस ने आपात स्थिति से निपटने के लिए किया त्रिस्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन

कटनी पुलिस ने आपात स्थिति से निपटने के लिए किया त्रिस्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन

Oplus_131072

कटनी। वर्तमान में भारत एवं पाकिस्तान के तनावपूर्ण परिदृश्य को देखते हुए, कटनी पुलिस ने आपातकाल एवं किसी प्रकार की स्थिति से निपटने के लिए अपनी तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से एक त्रिस्तरीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस मॉक ड्रिल का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक कटनी श्री अभिजीत कुमार रंजन ने किया।

पुलिस कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना

मॉक ड्रिल के पहले चरण में, पुलिस कंट्रोल रूम में आग लगने की सूचना जिला फायर ब्रिगेड को दी गई। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड टीम मात्र 11 मिनट में पुलिस कंट्रोल रूम में पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ किया।

नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट की सूचना

मॉक ड्रिल के दूसरे चरण में, नेशनल हाईवे पर एक्सीडेंट की सूचना डायल 100 को दी गई। डायल 100 पर सूचना मिलने के पश्चात, पुलिस स्टाफ द्वारा रैपिड एक्शन दिखाते हुए मात्र 15 मिनट में घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया।

गुलवारा नदी में बच्चों की डूबने की सूचना

मॉक ड्रिल के तीसरे और अंतिम चरण में, पुलिस कंट्रोल रूम में गुलवारा नदी में बच्चों की डूबने की सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम को सूचना दी गई। एसडीआरएफ की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य आरंभ किया और नदी में डूबते हुए बच्चे का रेस्क्यू किया। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से कटनी पुलिस ने अपनी तैयारियों का जायजा लिया और आपात स्थिति से निपटने के लिए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post