8 साल से पिंकी की तलाश कर रही थी एनकेजे पुलिस, गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश, भेजा गया जेल

कटनी। लगातार 8 वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहे स्थाई वारंटी पिंकी उर्फ राकेश कोल को आखिरकार एनकेजे पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली।
जानकारी देते हुए एनकेजे थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा दिए गए निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में एनकेजे पुलिस लगातार स्थाई वारंटियों की धर पकड़ के लिए प्रयासरत है। इसी क्रम में वर्ष 2017 से फरार स्थाई वारंटी ग्राम पड़रिया निवासी 22 वर्षीय पिंकी उर्फ राकेश कोल पिता भारत कोल को 24 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया। वारंटी को गिरफ्तार कर कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
