8 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को सलैया चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

8 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी को सलैया चौकी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Oplus_131072

कटनी। बीते 8 वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को सलैया चौकी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए सलैया चौकी प्रभारी विनोद पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा क्षेत्र के फरार वारंटियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही करने के लिए निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, मुख्यालय एसडीओपी उमराव सिंह, रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे के मार्गदर्शन में सलैया चौकी पुलिस लगातार वारंटियों की धरपकड़ के लिए सक्रिय भूमिका निभा रही है। इसी क्रम में चौकी क्षेत्र के स्थाई वारंटी राजेश कोल निवासी पाली चौकी सलैया को आज गिरफ्तार किया गया। उक्त स्थाई वारंटी की तलाश पिछले 8 वर्षों से पुलिस को थी, लेकिन यह लगातार पुलिस को चकमा देखकर फरार था। आरोपी को पकड़ने में चौकी प्रभारी एएसआई विनोद पांडे, प्रधान आरक्षक रत्नेश तिवारी, आरक्षक अनिल यादव, सैनिक रमेश की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Recent Post

🌟सहूलियत वाला पुल🌟 20 गांव के लोगों को जल्द मिलेगी 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर जल्द होगा पुल निर्माण

नियमों की अवहेलना करने पर तीन उर्वरक विक्रेताओं का उर्वरक विक्रय प्राधिकार निरस्‍त, उर्वरक विक्रेताओं को एक माह के अंदर खाद स्‍कंधों का विक्रय करने के दिए गये निर्देश, एक माह के बाद बचे उर्वरकों को किया जाएगा राजसात

🌟भ्रष्टाचार🌟 सचिव मैडम छुट्टी पर, फिर भी फर्जी बिल लगाकर कर दिया लाखों का भुगतान, ग्राम पंचायत कैलवारा खुर्द सचिव पर लगे गंभीर आरोप, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों ने जिला पंचायत सीईओ से की लिखित शिकायत