संविधान की मूल भावना को सशक्त करने वाला ऐतिहासिक कदम है वक्फ संशोधन विधेयक – अर्पित पोद्दार

संविधान की मूल भावना को सशक्त करने वाला ऐतिहासिक कदम है वक्फ संशोधन विधेयक – अर्पित पोद्दार

Oplus_131072

कटनी। वक्फ संशोधन विधेयक भारत की समानता और न्याय की भावना को सशक्त करने वाला एक ऐतिहासिक कदम है। इस बिल के माध्यम से केंद्र सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि देश में कोई भी कानून तुष्टिकरण का माध्यम न बने, बल्कि हर नागरिक के हितों की रक्षा करे। उक्त आशय के उद्गार पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता अर्पित पोद्दार ने व्यक्त करते हुए कहा कि।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरण रिजिजू के नेतृत्व में लाया गया यह विधेयक वक्फ संपत्तियों की कालाबाजारी, बेनामी संपत्तियों के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। मोदी सरकार की सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास नीति के अनुरूप यह विधेयक समाज के सभी वर्गों के समान अधिकारों और पारदर्शिता को बढ़ावा देता है। यह सुनिश्चित करेगा कि वक्फ संपत्तियां कुछ खास लोगों के निजी स्वार्थ का साधन न बनें, बल्कि उनका उपयोग समाज के व्यापक हित में हो।

आज कांग्रेस और कुछ अन्य दल इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि उनकी राजनीति तुष्टिकरण पर आधारित रही है। दशकों तक कांग्रेस ने एक विशेष समुदाय को भ्रमित कर वोट बैंक की राजनीति की, लेकिन मोदी सरकार ने सभी नागरिकों के अधिकारों की रक्षा की है। वक्फ बोर्डों को असीमित शक्तियां देकर कांग्रेस ने देश की जमीनों को मनमाने ढंग से सौंपने का रास्ता बनाया, जिससे हजारों एकड़ भूमि विवादों में फंसी रही। इस संशोधन से अब यह सुनिश्चित होगा कि देश की भूमि किसी भी गलत हाथों में न जाए और सरकारी संपत्तियों का उचित उपयोग हो। इस ऐतिहासिक विधेयक के लिए श्री पोद्दार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कोटिश : आभार व्यक्त किया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post