केवल आंकड़ों की बाजीगरी, हर वर्ग के लिए निराशाजनक: अंशु मिश्रा

केवल आंकड़ों की बाजीगरी, हर वर्ग के लिए निराशाजनक: अंशु मिश्रा

Oplus_131072

कटनी। प्रदेश के बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए युका जिलाध्यक्ष दिव्यांशु मिश्रा अंशु ने इसे महज कागजी आंकड़ों की बाजीगरी,  युवाओं, व्यापारियों और उद्योगों के लिए घोर निराशाजनक बताया है। श्री मिश्रा ने कहा है कि बजट में शहर में मेडिकल कालेज, इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग को खारिज कर दिया गया है। दाल और अनाज व्यापारियों की दोहरे टेक्स से राहत की मांग दरकिनार कर दी गई।युवाओं सहित सभी वर्गों की उपेक्षा की गई है।आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया के कागजी खेल से हर व्यक्ति पर कर्ज का बोझ बढ़ेगा। किसान और मजदूरों के हितों को नजरअंदाज किया गया है। इससे मंहगाई तेजी से बढ़ेगी। बजट में अन्नदाता को अनुदान देने की बजाय कर्जदार बनाने का खाका खींचा गया है।

Recent Post

🌟बदल रहा शहर🌟 नगर निगम के प्रयासों से बदल रही शहर की तस्वीर, सौंदर्यीकरण को लेकर मिशन चौक ओवर ब्रिज के पिलर एवं दीवारों पर की जा रही आकर्षक चित्रकारी, महापौर के नवाचार की हो रही चहुं ओर सराहना