अवैध शराब विक्रय करने वालों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, बरही पुलिस ने 13 ठिकानों पर मारा छापा, बड़े पैमाने पर अवैध शराब जप्त

अवैध शराब विक्रय करने वालों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही, बरही पुलिस ने 13 ठिकानों पर मारा छापा, बड़े पैमाने पर अवैध शराब जप्त

Oplus_131072

कटनी। होली के पूर्व बरही पुलिस ने अवैध शराब बिक्री करने वालों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने 13 ठिकानो पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया।

कार्यवाही के संबंध में जानकारी देते हुए बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया व अनुविभागीय अधिकारी विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में टीम गठित कर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया। थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में आगामी त्योहार होली को दृष्टिगत रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु बरही पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में कस्बा बरही के अलग अलग ठिकानो करेला, कनौर, सूर्यसनातन, बम्हनगवां , कर्रेहा, बरही उबरा में दबिश देकर अवैध शराब बेचने वाले 13 व्यक्तियो के कब्जे से  कुल 140 पाव देशी मदिरा प्लेन व 30 लीटर कच्ची महुआ शराब इस प्रकार कुल कीमती 20000 रूपये कीमत की अवैध शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बरही  शैलेन्द्र सिंह यादव, उ.नि विनोदकांत सिंह, सउनि रामसखा वर्मा, सउनि दिनेश प्रसाद गौतम, उदयपाल सिंह, सीताराम वर्मा की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post