कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यादव ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार यादव ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में बने ई.व्ही.एम वेयर हाउस, स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी साधना परस्ते सहित निर्वाचन शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों की मौजूदगी रहीं।

कलेक्टर श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन कार्यालय के कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद और चौकस मिले। कलेक्टर श्री यादव ने कर्मचारियों के ड्यूटी रजिस्टर का भी अवलोकन करते हुए उपस्थित  अधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। कलेक्टर श्री यादव ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से स्ट्रांग रूम के बाहर लगे सी.सी.टी.व्ही कैमरों की जांच कर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए।

Recent Post

🌟मलाईदार कुर्सी🌟 नियुक्ति से पहले ही भूड़सा कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास वार्डन का हो रहा विरोध, पूर्व में पदस्थ रह चुकी वार्डन दोबारा पद पाने लगा रही जुगत, सरपंच एवं ग्रामीणों ने की शिकायत