शिव धाम मुहांस मंदिर में 10 दिवसीय धार्मिक आयोजन जारी

शिव धाम मुहांस मंदिर में 10 दिवसीय धार्मिक आयोजन जारी

Oplus_131072

कटनी। शिव धाम मुहांस मंदिर में 10 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन विगत 14 फरवरी से आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में श्री शिवपुराण एकादश परायण एवं माता जगत जननी दुर्गा देवी की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा की जायेगी।

विगत कई वर्षों से मुहांस मंदिर लोगों की आस्था का प्रतीक बना हुआ है। साथ ही शिव मंदिर में प्रति वर्ष धार्मिक आयोजन मुहांस एवं आसपास के ग्रामों के लोगों व्दारा कराया जाता है, जिसमें मुहांस मंदिर के पंडा सरमन पटैल की धार्मिक के प्रति आस्था है।

आज धार्मिक आयोजन के तीसरे दिवस परायण पूजन हवन आरती कुशोदक का आयोजन विद्वानों व्दारा कराया गया। इस आयोजन में बारह पीठों में शिव पुराण का परायण हो रहा है इस धार्मिक आयोजन के कथा श्री विनोद शुक्ल महाराज व्दारा शिव पुराण की कथा में बताया कि भगवान शिव में सम्पूर्ण जगत समाहित हैं। अर्धनारीश्वर रूप मनुष्य के जीवन में आने वाली सभी प्रकार की बाधाओ को हराने वाला है। शीघ्र ही प्रसन्न हो जाने वाले भगवान शिव अवगड़दानी है जो मात्र एक बिल्वपत्र से खुश हो जाते हैं। आयोजन में क्षेत्रीय लोग बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post