रात भर मुस्तैद रही स्लिमनाबाद पुलिस, शबे-ए-बारात पर की पेट्रोलिंग, शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पर्व

रात भर मुस्तैद रही स्लिमनाबाद पुलिस, शबे-ए-बारात पर की पेट्रोलिंग, शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पर्व

Oplus_131072

कटनी। शबे-ए-बारात को ध्यान में रखते हुए स्लिमनाबाद पुलिस गत रात्रि अलर्ट मोड में नजर आई। स्लिमनाबाद थाना प्रभारी सहित समस्त स्टाफ मस्जिद हुआ आसपास के क्षेत्र में भीड़ को देखते हुए सघन पेट्रोलिंग करता रहा।

स्लीमनाबाद थाना प्रभारी अखिलेश दही आने बताया कि पर्व को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं एसडीओ प्रभात शुक्ला के मार्गदर्शन में स्लिमनाबाद पुलिस गत रात्री सघन पेट्रोलिंग करती रही। मुस्लिम समुदाय के शबे-ए-बारात, रात्रि मस्जिद में नमाज और नमाज़ के उपरांत पूर्वजो की इबादत के लिए कब्रिस्तान जाने के कार्यक्रम को शांतिपूर्ण ढग से पुलिस ने सम्पन्न कराया।

Recent Post

🌟बदल रहा शहर🌟 नगर निगम के प्रयासों से बदल रही शहर की तस्वीर, सौंदर्यीकरण को लेकर मिशन चौक ओवर ब्रिज के पिलर एवं दीवारों पर की जा रही आकर्षक चित्रकारी, महापौर के नवाचार की हो रही चहुं ओर सराहना