बिना वैध दस्तावेजों के मिली 9 स्कूल बसें, आरटीओ विभाग ने सभी बसों को किया जप्त, छात्रों की सुरक्षा को लेकर आरटीओ विभाग चला रहा स्कूल बसों की जांच का अभियान

कटनी। परिवहन आयुक्त के निर्देश एवं कलेक्टर कटनी दिलीप यादव के मार्गदर्शन में नवीन शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने पर विद्यालयीन छात्र-छात्राओं के सुरक्षित परिवहन को दृष्टिगत रखते हुए आरटीओ विभाग द्वारा आज स्कूल बसों की सघन जांच की गई। स्कूल बसों की जांच के अभियान के तहत न्यू पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल की एक बस, डीपीएस स्कूल कटनी की एक बस, सेक्रेड हार्ट स्कूल कटनी की चार बस, सेंट्रल पब्लिक एकेडमी की दो बस एवं कटनी एजुकेशन डेवलपमेंट की एक बस में वैध दस्तावेज न पाए जाने पर वाहनों को जप्त कर स्कूल प्रांगण में ही वाहनों को सुरक्षार्थ खड़ा कराया गया।
कार्यवाही के संबंध में बातचीत करते हुए आरटीओ अधिकारी संतोष पाल ने कहा कि स्कूल बसों में छात्रों की सुरक्षा एवं उनके सुरक्षित परिवहन को लेकर विभागीय मुख्यालय एवं कटनी कलेक्टर द्वारा जांच करने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। इसी के तहत आरटीओ विभाग की टीम के द्वारा आज विभिन्न स्कूलों में जाकर स्कूल बसों की जांच की गई। जांच के दौरान 9 बसें बिना वैध दस्तावेजों के पाई गई जिन्हें जप्त कर लिया गया है। कार्यवाही के दौरान न्यू पब्लिक हाई सेकेंडरी स्कूल कुठला की बस क्रमांक MP18P1144, डीपीएस स्कूल कटनी की बस क्रमांक MP21P0182, सेक्रेड हार्ट स्कूल कटनी की बस क्रमांक MP 21 P 0171, MP 21 TA 0412, MP 21 TA 0413, MP 21 P 0228, सेंट्रल पब्लिक एकेडमी कटनी की बस क्रमांक MP21P0249 एवं MP 21 TA 0787 और कटनी एजुकेशन डेवलपमेंट कटनी की बस क्रमांक MP21P0771 को बिना वैध दस्तावेज के पाया गया और इन बसों को जप्त कर लिया गया है। आरटीओ विभाग द्वारा इस कार्यवाही को आगे भी जारी रखा जाएगा।