ऑटो में छूट गया 6 एनसीसी कैडेट का सामान, बच्चों को परेशान देख बस स्टैंड पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, ढूंढ निकाला ऑटो, खिले बच्चों के चेहरे

ऑटो में छूट गया 6 एनसीसी कैडेट का सामान, बच्चों को परेशान देख बस स्टैंड पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई, ढूंढ निकाला ऑटो, खिले बच्चों के चेहरे

Oplus_131072

कटनी। ऑटो से बस स्टैंड पहुंचे बच्चों का समान ऑटो में ही छूट जाने की जानकारी लगते ही बस स्टैंड चौकी पुलिस हरकत में आई और कैमरे की फुटेज खंगालते हुए कुछ देर में ही ऑटो को ढूंढ निकाला एवं बच्चों के समान को ऑटो चालक के घर से बरामद करते हुए उन्हें लौटा दिया। बस स्टैंड चौकी पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के कारण एनसीसी के बच्चों के चेहरे खिल उठे।

जानकारी देते हुए बस स्टैंड चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा ने बताया कि आज 19 फरवरी की दोपहर एनसीसी टीचर के साथ लगभग 6 एनसीसी कैडेट चौकी पहुंचे और उन्होंने अपना सामान ऑटो में ही छूट जाने की जानकारी दी। सामान गुम हो जाने के कारण बच्चे बेहद परेशान थे। एनसीसी के बच्चों की परेशानी को देखते हुए तत्काल टीम लगाकर ऑटो की तलाश करने के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक कराए गए। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ऑटो की पहचान होते ही तत्काल ऑटो की तलाश शुरू की गई। कड़ी मशक्कत के बाद ऑटो चालक को ढूंढ निकाला गया। आटो क्रमांक एम.पी. 21 आर 0739 की जानकारी प्राप्त कर आटो चालक से पुछताछ करते हुए आटो चालक के घर से एनसीसी के बच्चों का आवश्यक सामान ऑटो चालक के घर से बरामद किया गया और बच्चों को लौटाया गया। अपना गम हुआ सामान सुरक्षित वापस पाकर बच्चो ने बस स्टैंड चौकी पुलिस की त्वरित कार्यवाही के लिए चौकी प्रभारी बस स्टेण्ड योगेश मिश्रा, सउनि दीपेन्द्र शर्मा, आरक्षक क्रमांक अनमोल सिंह का आभार व्यक्त किया।

Recent Post