देर रात परचून लोड पिकअप पलटा, बड़वारा पुलिस ने लोगों की मदद से पलटे वाहन को उठाया, पठरा के जंगल के पास हुई घटना

देर रात परचून लोड पिकअप पलटा, बड़वारा पुलिस ने लोगों की मदद से पलटे वाहन को उठाया, पठरा के जंगल के पास हुई घटना

Oplus_131072

कटनी। गतरात्री बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल जब स्टाफ को लेकर क्षेत्र के भ्रमण पर निकले थे, इसी दौरान पठरा के जंगल के समीप सड़क पर एक पिकअप वाहन पलटा देख पुलिस ने तत्काल सीमित संसाधनों के बावजूद स्थानीय लोगों एवं अन्य वाहन चालकों की मदद से पलटे हुए वाहन को सीधा कराया। घटना में हालांकि किसी को चोटें नहीं आई थी, लेकिन वाहन में लोड परचून का सामान पूरी सड़क पर फैल गया था।

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि गत शुक्रवार रात लगभग 9:30 बजे जब नाइट गस्त पर टीम के साथ भ्रमण पर थे उसी दौरान ग्राम पठरा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर परचून लोड एक पिकअप वाहन पलटा था। घटना में किसी को चोट तो नहीं आई थी, लेकिन वाहन में लोड पूरा परचून का सामान सड़क पर फैल गया था और चालक एवं उसके साथी वहीं मौजूद थे। तत्काल राहगीरों एवं स्थानीय लोगों के अलावा वाहन चालकों की मदद से सड़क पर पलटे वाहन को सीधा कराया गया। वाहन पलटने के कारण आवागमन में असुविधा हो रही थी, तत्काल वाहन को सीधा कराया गया एवं सड़क पर फैले सामान को किनारे हटवाकर खुलवाया गया।

Recent Post

🌟बड़ी खबर🌟 एक बार फिर सामने आया विनय और बिहारी गैंग की सक्रियता, देर रात बिहारी के खास गुर्गों और अन्य में हुआ संघर्ष, बिहारी के करीबी की मौत, दूसरे पक्ष का एक युवक मौत से कर रहा संघर्ष, पढ़े क्या है पूरा मामला