59 गिरफ्तारी वारंटी और 38 स्थाई वारंटी धराए, कांबिंग गश्त में पुलिस की सख्ती, होटल ढाबों की हुई जांच

59 गिरफ्तारी वारंटी और 38 स्थाई वारंटी धराए, कांबिंग गश्त में पुलिस की सख्ती, होटल ढाबों की हुई जांच

Oplus_131072

कटनी। अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखने, निगरानी शुदा बदमाशों पर सतत दृष्टि रखते हुए आमजन में सुरक्षा की भावना को और अधिक प्रबल करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में जिले के समस्त थाना क्षेत्रों में विगत रात्री सघन कांबिंग गश्त अभियान चलाया गया।
अभियान में थाना प्रभारी, उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, आरक्षक, साइबर सेल एवं विशेष बल की टीमों ने संयुक्त रूप से भाग लिया। संवेदनशील मोहल्लों, अपराधियों के संभावित ठिकानों, पुरानी घटनाओं से जुड़े क्षेत्रों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, चौक-चौराहों तथा ग्रामीण अंचलों में पुलिस के द्वारा पैदल गश्त एवं वाहन पेट्रोलिंग की गई।
की गई कार्यवाहियां
काम्बिग गस्त के दौरान विभिन्न न्यायालय द्वारा जारी विभिन्न प्रकरणों के 59 वारंटी गिरफ्तार किए गए। कटनी पुलिस द्वारा काम्बिग गस्त अभियान में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणों के जारी कुल 38 स्थाई वारंटी गिरफ्तार किए गए।।पुलिस द्वारा अपराधियों के घर जाकर कुल 41 गुंडा चेक किए गए। अचानक दबिश देकर निगरानी बदमाशों के घर जाकर 41 निगरानी बदमाश चेक किए गए।
ठिकानों पर रेड
अवैध शराब परिवहन एवं विक्रय एवं सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर प्रतिबंध लगाने हेतु कटनी पुलिस ने कमिंग गस्त के दौरान कुल 14 आबकारी के प्रकरण पंजीबद्ध कर अग्रिम विवेचना में लिया। कटनी पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए संमंस व 48 जमानती वारंट गस्त के दौरान तामील किए गए।
वाहनों की हुआ जांच
कटनी पुलिस द्वारा रात्रि में वाहन चेकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत कटनी पुलिस द्वारा 02 व्यक्तियो पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत सख्त कार्यवाही की गई।
उपद्रवियों पर कार्रवाई
परिशांति भंग करना पाये जाने पर अलग-अलग स्थानों पर 04 आरोपियों के विरूद्ध धारा 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। इसी तरह परिशांति कायम रखने हेतु 69 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 126,135 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी। परिशांति कायम रखने हेतु 08 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 129 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गयी।
यहां भी हुई कार्रवाई
काबिंग गस्त के दौरान अवैध गतिविधियों (जुआ, सट्टा, मादक पदार्थ, अवैध हथियार आदि) की चेकिंग की गई।।होटल, लॉज, ढाबों आदि का भौतिक सत्यापन एवं दस्तावेज जांच किया गया। कांबिंग गश्त का उद्देश्य सिर्फ अपराध पर अंकुश लगाना ही नहीं, बल्कि जनता में पुलिस के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना को मजबूत करना भी है। कटनी पुलिस का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Recent Post

ट्रांसपोर्ट नगर योजना के दो अन्य पट्टेदारों ने डिमांड शुल्क की राशि जमा कर नगर निगम से प्राप्त की अनुज्ञा, लीज निरस्तीकरण की सूचना प्राप्ति के पश्चात अब तक 8 में से 4 पट्टेदारों नें जमा की अपनी-अपनी डिमांड शुल्क की राशि

🌟सन्नाटा क्यों है भाई🌟 हेमंत काल में क्यों लगा कटनी भाजपा को सन्नाटा फीवर, तो क्या भाई साहब की विदाई का लगा सदमा, न बांटी मिठाई न आतिशबाजी और न आया शुभकामना संदेश, तो क्यों मुंह फुलाए घूम रहे भैया…