झाडियो मे लावारिस मिला 450 पाव देशी शराब, एनकेजे पुलिस ने की जब्त, अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज किया अपराध, बड़ी खेप बरामद

झाडियो मे लावारिस मिला 450 पाव देशी शराब, एनकेजे पुलिस ने की जब्त, अज्ञात आरोपी के खिलाफ दर्ज किया अपराध, बड़ी खेप बरामद

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अवैध शराब बेचने वालो पर अंकुश लगाने हेतु ऑपरेशन शिकंजा चलाया जा रहा है। जिसके तहत अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं उप पुलिस अधीक्षक उमराव सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एनकेजे उप निरी रूपेन्द्र राजपूत के द्वारा टीम गठित कर अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक गत 14 अक्टूबर 2025 को प्वाइंट ड्यूटी के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की रोशननगर सान्यासी बाबा चबूतरा के पास झाडियों मे अज्ञात व्यक्ति द्वारा अवैध रुप से प्लास्टिक के बोरियो मे शराब विक्रय करने के इरादे से छिपा कर रखी गई है। सूचना पर कार्यवाही करने हेतु एनकेजे पुलिस तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंची। झाडियों मे तलाश करने पर तीन प्लास्टिक के बोरिया बधे मिले। तीनो बोरियो को खुलवाकर चैक किया गया। प्रत्येक बोरियो मे देशी शराब रखी मिलने पर घटना स्थल के आस पास शराब रखने वाले अज्ञात व्यक्ति की तलाश की गई लेकिन मौके पर कोई व्यक्ति नही मिला। आस पास के लोगो से शराब के संबंध मे पूछताछ की गई लेकिन कोई आरोपी के बारे में जानकारी नही दे सका। गवाहों के सामने तीनो बोरियो से कुल 450 देशी प्लेन शराब विधिवत जप्त कर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। मामले में अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि रुपेन्द्र राजपूत, सउनि केवल उइके, प्र.आर. राजेश परिहार, प्र.आर. प्रहलाद सैयाम, प्र.आर. राजेश चौधरी, प्र.आर. गणेशदत्त मिश्रा, प्रा आर आरिफ की अहम भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली