मुड़वारा स्टेशन के बाहर अचानक गुम हुआ 4 वर्षीय बालक, कोतवाली पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही, माता-पिता से मिलाया मासूम को, बेटे को पाकर मां के छलके आंसू

Oplus_16908288

मुड़वारा स्टेशन के बाहर अचानक गुम हुआ 4 वर्षीय बालक, कोतवाली पुलिस ने की त्वरित कार्यवाही, माता-पिता से मिलाया मासूम को, बेटे को पाकर मां के छलके आंसू

कटनी। आज 25 अक्टूबर को कोतवाली पुलिस ने तत्परता एवं संवेदनशीलता का परिचय देते हुए अचानक गुम हुए 4 वर्षीय अबोध बालक भानू सिंह को सुरक्षित उसके परिजनों से मिलवाया। मासूम बेटे को सुरक्षित वापस पाकर मां की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बेटे को सुरक्षित सामने देखते ही मां की आंखें खुशी के मारे छलक उठी।
थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि ग्राम जगत मवई थाना बड़वारा निवासी प्रताप सिंह पिता धर्म सिंह उम्र 21 वर्ष अपनी पत्नी और बच्चे के साथ गांव से पूना मजदूरी करने के लिए मुड़वारा रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ने पहुंचा था। ऑटो से सामान उतारने के बाद प्रताप सिंह अपनी पत्नी और बच्चे को स्टेशन के बाहर बैठाकर पानी लेने गया। इस दौरान बालक की मां फोन पर बात करने लगी, और कुछ देर बाद जब उसने देखा तो बालक सामान के पास नहीं था। अचानक बच्चे के गायब हो जाने से मां के पैरों तले ज़मीन खिसक गई और वह जोर-जोर से रोने लगी। इसी बीच प्रताप सिंह भी लौट आया। जब उन्होंने बच्चे के बारे में पूछा तो मां ने बताया कि भानू अचानक कहीं गुम हो गया है। माता-पिता तत्काल थाना कोतवाली पहुंचे और बच्चे के गुम होने की जानकारी दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्चे की फोटो थाना के व्हाट्सएप ग्रुप में साझा कर स्टाफ को मुड़वारा रेलवे स्टेशन, चौपाटी एवं जिला अस्पताल क्षेत्र में तलाश करने के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम द्वारा त्वरित तलाशी के दौरान जिला अस्पताल परिसर के स्टैंड के आगे बच्चे को अकेला व डरा-सहमा बैठे पाया गया। पूछताछ में वह अपना नाम ठीक से नहीं बता पा रहा था। बच्चे का फोटो मिलान करने पर उसकी पहचान भानू सिंह के रूप में हुई।
बालक को सुरक्षित थाना लाया गया और उसके माता-पिता को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही वे तत्काल थाना पहुंचे। अपने बच्चे को देखते ही बालक दौड़कर मां से लिपट गया। भावुक दृश्य देखकर थाना स्टाफ की आंखें भी नम हो गईं। माता-पिता ने अपने बच्चे को सकुशल पाकर कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया। बालक की सकुशल दस्तयाबी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राखी पाण्डेय, उनि. नेहा मौर्य, सउनि. रमेश शरण मिश्रा, प्र.आर. आशीष दुबे, रामनारायण यादव, सचिन राही, आर. लुटेश प्रजापति, अमित सिंह, पिंटू कुमार, मंसूर हुसैन, मोहन मंडलोई एवं अजीत सिंह की अहम भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post