16 वर्षीय बालिका को पार्क घूमने के बहाने घर से बुलाया, जबरदस्ती ले गया रीवा, तीन दिन तक किया यौन शोषण, बालिका ने बताई आप बीती, पढ़े खबर

कटनी। माधवनगर पुलिस ने मुस्कान अभियान के तहत एक गुमशुदा 16 वर्षीय बालिका को तीन के अंदर रीवा से दस्तयाब किया। बालिका को जब पुलिस कटनी लेकर पहुंची तो उसने पूछताछ में जो बातें बताई उसे सुनकर सभी सख्ते में आ गए। बालिका के साथ हुए यौन शोषण की जानकारी लगते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आप को बता दें की पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा गुमशुदा नाबालिग बालक-बालिकाओं को जल्द से जल्द दस्तयाब करने के निर्देश दिये गए थे। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डहेरिया, सी.एस.पी. ख्याति मिश्रा तथा थाना प्रभारी माधवनगर अभिषेक चौबे के मार्ग दर्शन मे झिंझरी चौकी पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। एक व्यक्ती ने थाना मे आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की उसकी 16 वर्षीय बालिका को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अपहर्ता 16 वर्षीय बालिका की तलाश शुरू की गई। तलाश करते हुए तीन दिवस के अंदर रीवा से बालिका को दस्तयाब कर उसके परिजनो को सुपुर्द किया गया। पूछताछ में पीडिता ने बताया कि दुग्गू उर्फ दुर्गेश शर्मा पिता स्व. राघवेन्द्र शर्मा निवासी नया मोहल्ला ग्राम लखापतेरी थाना माधवनगर ने उसे पार्क घुमाने के बहाने घर से कटनी बुलाया और बाद में ज़बरज़स्ती रीवा ले जाकर उसके साथ गलत काम किया। जिस कारण आरोपी दुर्गेश शर्मा को गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
बालिका की दस्तयाबी में चौकी प्रभारी उ.नि. प्रियंका राजपूत, सउनि. शशिभूषण सिहं, प्र.आर. पकंज, प्रआर राजेश चौधरी, आर जज, आर अजय त्रिपाठी, सैनिक अक्षय पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।