????चोरों के हौसले बुलंद????
पुलिस कर रही थी साप्ताहिक कांबिंग गस्त, चोर लग रहे थे हीरागंज संकट मोचन मंदिर में सेंध, चोरी का असफल प्रयास, स्थानीय नागरिक की सक्रियता से भागे चोर

कटनी। गत रविवार सोमवार की दरमियानी रात कटनी जिले की पुलिस अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जहां एक तरफ मुस्तैदी से कांबिंग गस्त कर रही थी, वहीं सारी पुलिस व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोर भी बड़े आराम से शहर के बीचो-बीच स्थित एक मंदिर में सेंध लगा रहे थे। पुलिस व्यवस्था का मखौल उड़ाते हुए चोरों ने हीरागंज स्थित संकट मोचन मंदिर में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत रही की आवाज सुनकर पास ही रहने वाले शर्मा जी जाग गए अन्यथा चोर अपने मंसूबों पर कामयाब हो जाते।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरागंज शनि मंदिर के पीछे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में बीती दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी का असफल प्रयास किया। इससे पहले कि चोर अपने मंसूबों में सफल हो पाते तभी तोडफ़ोड़ की आवाज सुनकर समीप ही रहने वाले रमेश शर्मा के परिजनों की नींद खुल गई। पड़ोसियों के पहुंचने पर अज्ञात चोर रफू चक्कर हो गए। रमेश शर्मा ने बताया कि दीवार में लगी जाली को तोडऩे की कोशिश की गई। मंदिर की पेटी को काफी कोशिश के बाद भी चोर तोड़ नहीं पाए। मंदिर में विराजमान माता पार्वती, कार्तिक भगवान की मूर्ति को चोरों ने उठाकर गंजे में रख दिया। बताया जाता है कि दीवार में तोडफ़ोड़ के दौरान मूर्ति को उनके स्थान से उठाकर गंजे में रखा गया। इस दौरान मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने से बच गईं। विदित हो कि हीरागंज में संकट मोचन मंदिर में हर रोज पूजन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
????चोरों के हौसले बुलंद????
पुलिस कर रही थी साप्ताहिक कांबिंग गस्त, चोर लग रहे थे हीरागंज संकट मोचन मंदिर में सेंध, चोरी का असफल प्रयास, स्थानीय नागरिक की सक्रियता से भागे चोर
कटनी। गत रविवार सोमवार की दरमियानी रात कटनी जिले की पुलिस अपराधिक तत्वों पर नकेल कसने एवं अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए जहां एक तरफ मुस्तैदी से कांबिंग गस्त कर रही थी, वहीं सारी पुलिस व्यवस्था को चुनौती देते हुए चोर भी बड़े आराम से शहर के बीचो-बीच स्थित एक मंदिर में सेंध लगा रहे थे। पुलिस व्यवस्था का मखौल उड़ाते हुए चोरों ने हीरागंज स्थित संकट मोचन मंदिर में सेंध लगाकर चोरी करने का प्रयास किया। गनीमत रही की आवाज सुनकर पास ही रहने वाले शर्मा जी जाग गए अन्यथा चोर अपने मंसूबों पर कामयाब हो जाते।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के हीरागंज शनि मंदिर के पीछे स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में बीती दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने दीवार में सेंध लगाकर चोरी का असफल प्रयास किया। इससे पहले कि चोर अपने मंसूबों में सफल हो पाते तभी तोडफ़ोड़ की आवाज सुनकर समीप ही रहने वाले रमेश शर्मा के परिजनों की नींद खुल गई। पड़ोसियों के पहुंचने पर अज्ञात चोर रफू चक्कर हो गए। रमेश शर्मा ने बताया कि दीवार में लगी जाली को तोडऩे की कोशिश की गई। मंदिर की पेटी को काफी कोशिश के बाद भी चोर तोड़ नहीं पाए। मंदिर में विराजमान माता पार्वती, कार्तिक भगवान की मूर्ति को चोरों ने उठाकर गंजे में रख दिया। बताया जाता है कि दीवार में तोडफ़ोड़ के दौरान मूर्ति को उनके स्थान से उठाकर गंजे में रखा गया। इस दौरान मूर्तियां क्षतिग्रस्त होने से बच गईं। विदित हो कि हीरागंज में संकट मोचन मंदिर में हर रोज पूजन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं।
