????भू माफिया???? जिस जमीन पर 45 वर्ष से कब्जा उसे हड़पने दी जा रही धमकियां, माधव नगर के सीट नंबर 8 के प्लाट नंबर 292 का मामला

????भू माफिया????

जिस जमीन पर 45 वर्ष से कब्जा उसे हड़पने दी जा रही धमकियां, माधव नगर के सीट नंबर 8 के प्लाट नंबर 292 का मामला

Oplus_131072

 

कटनी। भूमाफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह अब अपने काले कारनामों को अंजाम देने के लिए हर सीमा लांघने को तैयार हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है माधव नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक प्लांट को लेकर। यहां पर पिछले 45 वर्षों से जिसका कब्जा है, अब उसे वहां से हटाने के लिए कुछ लोगों के द्वारा षड्यंत्र रच कर उसे व उसके परिवार को डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।

इन सब की जानकारी देते हुए माधवनगर खैबर लाईन पोस्ट ऑफिस रोड़ संत कंवरराम वार्ड निवासी कुलदीप छाबड़ा पिता ईश्वरदास छाबड़ा, उम्र लग. 38 वर्ष ने बताया की मुड़वारा तहसील के अंतर्गत पडरवारा पटवारी हल्के के बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित सीट नंबर 8 के प्लाट नंबर 292 के 1800 वर्ग फुट रखने में से 810 वर्ग फुट पर उसका व उसके पिता का कब्जा लगभग 45 वर्षों से है। यहां पर उनका निस्तार होता है एवं कमरे भी बने हुए हैं। अब समदड़िया सिटी माधव नगर निवासी 50 वर्षीय हरेश कुमार उदासी पिता सुंदरलाल उदासी के द्वारा मेरे कब्जे के प्लॉट में जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के द्वारा गॉली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

 

महोदय,

 

विषयांतर्गत् निवेदन है कि-

कुलदीप ने कहा की म.प्र. शासन द्वारा धारणाधिकार नीति के अंतर्गत् नजूल भूमि पर कब्जाधारियों को पट्टा दिये जाने की योजना बनाई गई है। जिसके अंतर्गत् मेरे द्वारा कलेक्टर कटनी को आवेदन क्रमांक 07512805- एपीपी- 18600302 दिनांक 30-07-2023 एवं मेरी पत्नी श्रीमती रिद्धी छाबड़ा का आवेदन कमांक 07512805- एपीपी- 18600290 दिनांक 30-07-2023 को दिया गया है। जिसमें पट्टा मिलने की कार्यवाही लंबित है। इतना सब होने के बावजूद उक्त व्यक्ति के द्वारा लगातार हमें व हमारे पूरे परिवार को परेशान करते हुए षडयंत्र पूर्वक कार्यवाही की जा रही है।

????भू माफिया????
जिस जमीन पर 45 वर्ष से कब्जा उसे हड़पने दी जा रही धमकियां, माधव नगर के सीट नंबर 8 के प्लाट नंबर 292 का मामला

कटनी। भूमाफियाओं के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि वह अब अपने काले कारनामों को अंजाम देने के लिए हर सीमा लांघने को तैयार हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है माधव नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस रोड स्थित एक प्लांट को लेकर। यहां पर पिछले 45 वर्षों से जिसका कब्जा है, अब उसे वहां से हटाने के लिए कुछ लोगों के द्वारा षड्यंत्र रच कर उसे व उसके परिवार को डराने धमकाने का प्रयास किया जा रहा है।
इन सब की जानकारी देते हुए माधवनगर खैबर लाईन पोस्ट ऑफिस रोड़ संत कंवरराम वार्ड निवासी कुलदीप छाबड़ा पिता ईश्वरदास छाबड़ा, उम्र लग. 38 वर्ष ने बताया की मुड़वारा तहसील के अंतर्गत पडरवारा पटवारी हल्के के बाबा नारायण शाह वार्ड स्थित सीट नंबर 8 के प्लाट नंबर 292 के 1800 वर्ग फुट रखने में से 810 वर्ग फुट पर उसका व उसके पिता का कब्जा लगभग 45 वर्षों से है। यहां पर उनका निस्तार होता है एवं कमरे भी बने हुए हैं। अब समदड़िया सिटी माधव नगर निवासी 50 वर्षीय हरेश कुमार उदासी पिता सुंदरलाल उदासी के द्वारा मेरे कब्जे के प्लॉट में जबरदस्ती कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। उक्त व्यक्ति के द्वारा गॉली गलौज कर जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

महोदय,

विषयांतर्गत् निवेदन है कि-
कुलदीप ने कहा की म.प्र. शासन द्वारा धारणाधिकार नीति के अंतर्गत् नजूल भूमि पर कब्जाधारियों को पट्टा दिये जाने की योजना बनाई गई है। जिसके अंतर्गत् मेरे द्वारा कलेक्टर कटनी को आवेदन क्रमांक 07512805- एपीपी- 18600302 दिनांक 30-07-2023 एवं मेरी पत्नी श्रीमती रिद्धी छाबड़ा का आवेदन कमांक 07512805- एपीपी- 18600290 दिनांक 30-07-2023 को दिया गया है। जिसमें पट्टा मिलने की कार्यवाही लंबित है। इतना सब होने के बावजूद उक्त व्यक्ति के द्वारा लगातार हमें व हमारे पूरे परिवार को परेशान करते हुए षडयंत्र पूर्वक कार्यवाही की जा रही है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post