????तस्करी????
एक बार फिर महिला तस्करों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, दो महिलाओं के कब्जे से जब्त हुआ 18 लाख का गांजा

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास करते हुए अवैध मादक पदार्थों जैसे स्मैक, गांजा, अवैध शराब का विक्रय करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है।
इसी क्रम गत 27 नवंबर 2024 को रात्रि में करीब 3 बजे रात्रि गश्त के दौरान रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 05 के तरफ पानी की टंकी के पास दीवाल की आड़ में दो महिलाएं खड़ी दिखी। दीवाल के पास ही हरे-नीले रंग के प्लास्टिक की थैलानुमा बोरी रखे हुए थी। उक्त महिलाएं पुलिस की गाड़ी को देख हड़बड़ाने भागने का प्रयास करने लगी। जिन्हें स्टाफ की मदद से घेराबंदी करके पकड़कर नाम व पता पूंछा गया। जिनमें से एक महिला ने अपना नाम दिललगी पारधी पति मेसलाल पारधी उम्र 27 वर्ष और दूसरी महिला ने अपना नाम आशियाना पारधी पति विशाल पारधी उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी बुढ़ा ललितपुर थाना रीठी जिला कटनी की होना बताई। साथ में लिए हुए 10 थैले के बारे में पूछने पर हड़बड़ाते हुए बोलने लगी कि हम लोगों ने कुछ नही किया। महिलाओं का आचरण संदिग्ध प्रतीत होने पर रखे हुए थैलेनुमा बोरी को खोलकर देखने पर उनके अंदर से तीक्ष्ण गंध आ रही थी जिनमें हरी पत्तीदार डंठल बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा दिखाई दिया। संदेही महिलाओं से पूछने पर उनके द्वारा भी सभी थैलेनुमा बोरियों में गांजा होना बताया। महिलाओं से कुल 119.082 कि.ग्रा. गांजा जिसका बाजार मूल्य 17,86,230 रूपये होना पाया गया। दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कार्यावाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, महेन्द्र जायसवाल, सउनि. प्रहलाद पैकरा, प्र.आर. अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, कौशल सिंह, म.आर. रूपाली यादव, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, मंसूर हुसैन, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, सतीश सिंह, मोहन मण्डलोई, दिनेश चंद सेन की अहम भूमिका रही है।
????तस्करी????
एक बार फिर महिला तस्करों को पकड़ने में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता, दो महिलाओं के कब्जे से जब्त हुआ 18 लाख का गांजा
कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन द्वारा समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार प्रयास करते हुए अवैध मादक पदार्थों जैसे स्मैक, गांजा, अवैध शराब का विक्रय करने वालों के विरूद्ध विशेष अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध नशे के विरूद्ध कार्यवाहियां की जा रही है।
इसी क्रम गत 27 नवंबर 2024 को रात्रि में करीब 3 बजे रात्रि गश्त के दौरान रेल्वे स्टेशन प्लेटफार्म नं. 05 के तरफ पानी की टंकी के पास दीवाल की आड़ में दो महिलाएं खड़ी दिखी। दीवाल के पास ही हरे-नीले रंग के प्लास्टिक की थैलानुमा बोरी रखे हुए थी। उक्त महिलाएं पुलिस की गाड़ी को देख हड़बड़ाने भागने का प्रयास करने लगी। जिन्हें स्टाफ की मदद से घेराबंदी करके पकड़कर नाम व पता पूंछा गया। जिनमें से एक महिला ने अपना नाम दिललगी पारधी पति मेसलाल पारधी उम्र 27 वर्ष और दूसरी महिला ने अपना नाम आशियाना पारधी पति विशाल पारधी उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी बुढ़ा ललितपुर थाना रीठी जिला कटनी की होना बताई। साथ में लिए हुए 10 थैले के बारे में पूछने पर हड़बड़ाते हुए बोलने लगी कि हम लोगों ने कुछ नही किया। महिलाओं का आचरण संदिग्ध प्रतीत होने पर रखे हुए थैलेनुमा बोरी को खोलकर देखने पर उनके अंदर से तीक्ष्ण गंध आ रही थी जिनमें हरी पत्तीदार डंठल बीजयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा जैसा दिखाई दिया। संदेही महिलाओं से पूछने पर उनके द्वारा भी सभी थैलेनुमा बोरियों में गांजा होना बताया। महिलाओं से कुल 119.082 कि.ग्रा. गांजा जिसका बाजार मूल्य 17,86,230 रूपये होना पाया गया। दोनों महिलाओं के खिलाफ धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कार्यावाही में विशेष भूमिका थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, उनि. अरूणपाल सिंह, महेन्द्र जायसवाल, सउनि. प्रहलाद पैकरा, प्र.आर. अनिल सेंगर, वीरेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, कौशल सिंह, म.आर. रूपाली यादव, आरक्षक अजय प्रताप सिंह, मंसूर हुसैन, अमित सिंह, उपेन्द्र सिंह, सतीश सिंह, मोहन मण्डलोई, दिनेश चंद सेन की अहम भूमिका रही है।