????गंभीर लापरवाही????
एमएसडब्ल्यू कचरा प्लांट मृत मवेशियों को जलाने की जगह दफना रहा कचरे के ढेर में, लगातार जारी है अनियमितता, प्लांट प्रबंधन की संवेदनहीनता उजागर

कटनी। शहर में कचरा एकत्र कर उसे व्यवस्थित तौर पर प्रोसेस करने के काम में लगी एमएसडब्ल्यू कचरा प्रबंधन कंपनी शहर से निकलने वाले कचरे और सड़क पर मृत पाए जाने वाले मवेशियों की प्रोसेसिंग किस तरह कर रही है, उसकी चर्चाएं तो कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन आज कंपनी की संवेदनहीनता को दर्शाता हुआ जो वीडियो सामने आया उसने कंपनी की सारी कार्यशैली को खोलकर रख दिया है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कंपनी के द्वारा सड़क पर मृत पाए जाने वाले मवेशियों के साथ पूरी तरह संवेदनहीनता बरती जाती है। यहां पर मृत मवेशियों को जलाकर डीकंपोस करने की बजाय जेसीबी मशीनों के सहारे कचरे के ढेर में दफन कर दिया जाता है। सूत्र बताते हैं कि कंपनी हर मृतमवेशी के साथ कुछ ऐसा ही बर्ताव करती है। बताया जाता है कि कंपनी के द्वारा इस तरह का कृत्य आए दिन किया जाता है।
रौंगटे खड़े हो जाएं ऐसा है वीडियो
एमएसडब्ल्यू की लापरवाही और संवेदनहीनता को बयां करता जो वीडियो राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के पास आया है वह इतना भयावह है कि उसे आमजन के सामने दिखाई भी नहीं जा सकता। वीडियो में एक जेसीबी मशीन मृत पड़े मवेशी को वहां मौजूद कचरे के पहाड़ के बीच कचरे में गाड़ती दिखाई दे रही है। अमीरगंज स्थित एमएसडब्ल्यू प्लांट के डंपिंग यार्ड का यह वीडियो सारी हकीकत को बयां कर रहा है।
होगी कार्रवाई
इस संबंध में बातचीत करते हुए नगर निगम कमिश्नर नीलेश दुबे ने कहा कि इस तरह की यदि कोई भी लापरवाही एमएसडब्ल्यू प्लांट के द्वारा की जा रही है तो इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। ऐसी गलतियां माफ करने योग्य बिल्कुल नहीं है।
इनका कहना है
इस संबंध में एमएसडब्ल्यू प्लांट के मैनेजर शांतनु कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि मवेशियों को डिस्पोज करने का प्रयास किया जाता है अगर कहीं चूक हो रही है तो उसको भी सुधार करने की कोशिश की जाएगी।
????गंभीर लापरवाही????
एमएसडब्ल्यू कचरा प्लांट मृत मवेशियों को जलाने की जगह दफना रहा कचरे के ढेर में, लगातार जारी है अनियमितता, प्लांट प्रबंधन की संवेदनहीनता उजागर
कटनी। शहर में कचरा एकत्र कर उसे व्यवस्थित तौर पर प्रोसेस करने के काम में लगी एमएसडब्ल्यू कचरा प्रबंधन कंपनी शहर से निकलने वाले कचरे और सड़क पर मृत पाए जाने वाले मवेशियों की प्रोसेसिंग किस तरह कर रही है, उसकी चर्चाएं तो कई बार सामने आ चुकी हैं, लेकिन आज कंपनी की संवेदनहीनता को दर्शाता हुआ जो वीडियो सामने आया उसने कंपनी की सारी कार्यशैली को खोलकर रख दिया है। वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि कंपनी के द्वारा सड़क पर मृत पाए जाने वाले मवेशियों के साथ पूरी तरह संवेदनहीनता बरती जाती है। यहां पर मृत मवेशियों को जलाकर डीकंपोस करने की बजाय जेसीबी मशीनों के सहारे कचरे के ढेर में दफन कर दिया जाता है। सूत्र बताते हैं कि कंपनी हर मृतमवेशी के साथ कुछ ऐसा ही बर्ताव करती है। बताया जाता है कि कंपनी के द्वारा इस तरह का कृत्य आए दिन किया जाता है।
रौंगटे खड़े हो जाएं ऐसा है वीडियो
एमएसडब्ल्यू की लापरवाही और संवेदनहीनता को बयां करता जो वीडियो राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल के पास आया है वह इतना भयावह है कि उसे आमजन के सामने दिखाई भी नहीं जा सकता। वीडियो में एक जेसीबी मशीन मृत पड़े मवेशी को वहां मौजूद कचरे के पहाड़ के बीच कचरे में गाड़ती दिखाई दे रही है। अमीरगंज स्थित एमएसडब्ल्यू प्लांट के डंपिंग यार्ड का यह वीडियो सारी हकीकत को बयां कर रहा है।
होगी कार्रवाई
इस संबंध में बातचीत करते हुए नगर निगम कमिश्नर नीलेश दुबे ने कहा कि इस तरह की यदि कोई भी लापरवाही एमएसडब्ल्यू प्लांट के द्वारा की जा रही है तो इसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी। ऐसी गलतियां माफ करने योग्य बिल्कुल नहीं है।
इनका कहना है
इस संबंध में एमएसडब्ल्यू प्लांट के मैनेजर शांतनु कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि मवेशियों को डिस्पोज करने का प्रयास किया जाता है अगर कहीं चूक हो रही है तो उसको भी सुधार करने की कोशिश की जाएगी।