????ये तो हद है????
थाने से कुछ दूर चल रहा था शराब का अवैध ठिकाना, मीडिया के पहुंचते ही ताला लगाकर भाग कारोबारी, आनन फानन में पुलिस ने मारी रेड, अंदर लगा था शराब के खाली कार्टूनों का अंबार

कटनी। एनकेजे थाने से कुछ दूर सरदार होटल के पीछे आमरोड पर लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार बिना रोक-टोक संचालित हो रहा है। क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी के बढ़ते हौसले की शिकायतें लगातार सामने आने के बावजूद कार्यवाही ना होना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही न होने के कारण परेशान होकर गत 20 नवंबर को लोगों ने इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही पहुंचे मीडिया कर्मियों को देखकर रोशन नगर सरदार होटल के पीछे रिहायशी इलाके में आम रोड पर मौजूद लंबे समय से संचालित हो रहे अवैध शराब के ठिकाने में मौजूद कर्मचारी मकान में ताला लगाकर भाग खड़े हुए।
ताला लगाकर कर्मचारियों के भाग जाने के बाद जब मीडिया ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस टीम वहां पहुंची और कर्मचारियों को बुलाकर ताला खुलवाया। मकान का ताला खुला तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। यहां पर मौजूद शराब के खाली कार्टूनों का ढेर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह यहां पर शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। मीडिया के दबाव में हालांकि पुलिस ने वहां मौजूद कुछ शराब जप्त करके औपचारिक खानापूर्ति तो कर ली लेकिन इस घटनाक्रम ने क्षेत्र में फल फूल रहे अवैध कारोबार की चर्चाओं को एक बार फिर सही साबित कर दिया।
यह हुई कार्रवाई
मीडिया ने जब इस बात की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने दबाव में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब कारोबारी को वापस बुलवाया एवं मकान का ताला खुलवाया। अंदर मीडिया की मौजूदगी में पुलिस ने वहां मौजूद फ्रिज के अंदर चार बोतल हंटर बियर, छह बोतल किंगफिशर बियर, एक कार्टून में 20 पाव गोवा रम, 11 पाव गोवा व्हिस्की, 78 पावर प्लेन देसी शराब, 24 पाव लाल मसाला देसी शराब जप्त करते हुए मनीष प्यासी पिता रमेश प्यासी प्रेम नगर निवासी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया।
विधिवत संचालित था ठिकाना
मकान का जब ताला खोला गया तो मीडिया के कैमरे ने अंदर मौजूद जो दृश्य अपने कमरे में कैद किया वह बेहद चौंकाने वाला है। कमरे के अंदर बाकायदा अवैध शराब कारोबार को संचालित करने के लिए किसी दुकान की तरह फ्रिज रखा गया है। कमरे के अंदर लगभग 5 फीट ऊंचा शराब के खाली कार्टूनों का अंबार लगा हुआ था। पूरा कमरा शराब की बोतलों से भरा हुआ था। यह पूरा दृश्य बता रहा था कि यह खेल किस तरह यहां पर संचालित हो रहा है।
????ये तो हद है????
थाने से कुछ दूर चल रहा था शराब का अवैध ठिकाना, मीडिया के पहुंचते ही ताला लगाकर भाग कारोबारी, आनन फानन में पुलिस ने मारी रेड, अंदर लगा था शराब के खाली कार्टूनों का अंबार
कटनी। एनकेजे थाने से कुछ दूर सरदार होटल के पीछे आमरोड पर लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार बिना रोक-टोक संचालित हो रहा है। क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारी के बढ़ते हौसले की शिकायतें लगातार सामने आने के बावजूद कार्यवाही ना होना स्थानीय लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। क्षेत्र में संचालित अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही न होने के कारण परेशान होकर गत 20 नवंबर को लोगों ने इसकी जानकारी मीडिया कर्मियों को दी। सूचना मिलते ही पहुंचे मीडिया कर्मियों को देखकर रोशन नगर सरदार होटल के पीछे रिहायशी इलाके में आम रोड पर मौजूद लंबे समय से संचालित हो रहे अवैध शराब के ठिकाने में मौजूद कर्मचारी मकान में ताला लगाकर भाग खड़े हुए।
ताला लगाकर कर्मचारियों के भाग जाने के बाद जब मीडिया ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो पुलिस टीम वहां पहुंची और कर्मचारियों को बुलाकर ताला खुलवाया। मकान का ताला खुला तो अंदर का नजारा देखकर सभी के होश उड़ गए। यहां पर मौजूद शराब के खाली कार्टूनों का ढेर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह यहां पर शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। मीडिया के दबाव में हालांकि पुलिस ने वहां मौजूद कुछ शराब जप्त करके औपचारिक खानापूर्ति तो कर ली लेकिन इस घटनाक्रम ने क्षेत्र में फल फूल रहे अवैध कारोबार की चर्चाओं को एक बार फिर सही साबित कर दिया।
यह हुई कार्रवाई
मीडिया ने जब इस बात की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने दबाव में छापामार कार्यवाही करते हुए अवैध शराब कारोबारी को वापस बुलवाया एवं मकान का ताला खुलवाया। अंदर मीडिया की मौजूदगी में पुलिस ने वहां मौजूद फ्रिज के अंदर चार बोतल हंटर बियर, छह बोतल किंगफिशर बियर, एक कार्टून में 20 पाव गोवा रम, 11 पाव गोवा व्हिस्की, 78 पावर प्लेन देसी शराब, 24 पाव लाल मसाला देसी शराब जप्त करते हुए मनीष प्यासी पिता रमेश प्यासी प्रेम नगर निवासी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(1) के तहत प्रकरण दर्ज किया।
विधिवत संचालित था ठिकाना
मकान का जब ताला खोला गया तो मीडिया के कैमरे ने अंदर मौजूद जो दृश्य अपने कमरे में कैद किया वह बेहद चौंकाने वाला है। कमरे के अंदर बाकायदा अवैध शराब कारोबार को संचालित करने के लिए किसी दुकान की तरह फ्रिज रखा गया है। कमरे के अंदर लगभग 5 फीट ऊंचा शराब के खाली कार्टूनों का अंबार लगा हुआ था। पूरा कमरा शराब की बोतलों से भरा हुआ था। यह पूरा दृश्य बता रहा था कि यह खेल किस तरह यहां पर संचालित हो रहा है।