????हमदर्द???? थाने में फरियाद लेकर आए भूखे बुजुर्ग दंपति को पहले कराया भोजन, फिर सुनी फरियाद, सलैया चौकी प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल

????हमदर्द????

थाने में फरियाद लेकर आए भूखे बुजुर्ग दंपति को पहले कराया भोजन, फिर सुनी फरियाद, सलैया चौकी प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल

Oplus_131072

कटनी। पुलिस पर पीड़ितों के ऊपर अत्याचार करने, उनकी फरियाद न सुनने की खबरें तो आए दिन मीडिया की सुर्खियां बनती रहती हैं। लेकिन पुलिस महकमें में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो की मानवता की सेवा को अपना धर्म समझते हैं। कुछ ऐसी ही मानवता की मिसाल पेश करते हुए सलैया चौकी प्रभारी बुजुर्ग दंपति के लिए हमदर्द साबित हुए। बेटे बहु की प्रताड़ना से तंग आकर दो दिन से भूखे बुजुर्ग दंपत्ति जब अपनी फरियाद लेकर चौकी पहुंचे तो तत्काल चौकी प्रभारी ने उनकी पीड़ा जानकर पहले उनके भूखे पेट को भरने का प्रबंध किया फिर उनकी फरियाद सुनकर उनकी समस्या का हल निकाला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज 25 नवंबर 24 को चंदाबाई पति लक्ष्मण साहू उम्र 65 वर्ष अपने पति लक्ष्मण साहू निवासी नयाखेडा के साथ चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की मैं नयाखेड़ा में रहती हूं, मेरे तीन पुत्र और तीन बहुएं हैं जो मुझे ठीक ढंग से नहीं रखती और परेशान करती हैं। मुझे समय पर भोजन नहीं देती है। उक्त दोनों बुजुर्गों ने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया था। जब यह बात चौकी प्रभारी सलैया सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी ने सुनी तो उन्होंने तत्काल चौकी पर समोसे का नाश्ता बुलाकर बुजुर्ग दंपति को नाश्ता कराया तथा उनकी समस्या को सुनकर तत्काल बेटे-बहू और बच्चों को बुलाकर उचित समझाइए दी।

????हमदर्द????
थाने में फरियाद लेकर आए भूखे बुजुर्ग दंपति को पहले कराया भोजन, फिर सुनी फरियाद, सलैया चौकी प्रभारी ने पेश की मानवता की मिसाल

कटनी। पुलिस पर पीड़ितों के ऊपर अत्याचार करने, उनकी फरियाद न सुनने की खबरें तो आए दिन मीडिया की सुर्खियां बनती रहती हैं। लेकिन पुलिस महकमें में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो की मानवता की सेवा को अपना धर्म समझते हैं। कुछ ऐसी ही मानवता की मिसाल पेश करते हुए सलैया चौकी प्रभारी बुजुर्ग दंपति के लिए हमदर्द साबित हुए। बेटे बहु की प्रताड़ना से तंग आकर दो दिन से भूखे बुजुर्ग दंपत्ति जब अपनी फरियाद लेकर चौकी पहुंचे तो तत्काल चौकी प्रभारी ने उनकी पीड़ा जानकर पहले उनके भूखे पेट को भरने का प्रबंध किया फिर उनकी फरियाद सुनकर उनकी समस्या का हल निकाला।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज 25 नवंबर 24 को चंदाबाई पति लक्ष्मण साहू उम्र 65 वर्ष अपने पति लक्ष्मण साहू निवासी नयाखेडा के साथ चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई की मैं नयाखेड़ा में रहती हूं, मेरे तीन पुत्र और तीन बहुएं हैं जो मुझे ठीक ढंग से नहीं रखती और परेशान करती हैं। मुझे समय पर भोजन नहीं देती है। उक्त दोनों बुजुर्गों ने दो दिन से कुछ भी नहीं खाया था। जब यह बात चौकी प्रभारी सलैया सहायक उप निरीक्षक विजेंद्र तिवारी ने सुनी तो उन्होंने तत्काल चौकी पर समोसे का नाश्ता बुलाकर बुजुर्ग दंपति को नाश्ता कराया तथा उनकी समस्या को सुनकर तत्काल बेटे-बहू और बच्चों को बुलाकर उचित समझाइए दी।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित