????लूटपाट???? स्कूटी को धक्का देकर महिला को गिराया और बैग लेकर हो गए रफू चक्कर, स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के बाईपास पर फिर हुई लूट, बाइक सवार युवकों ने फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मी को बनाया निशाना

????लूटपाट????

स्कूटी को धक्का देकर महिला को गिराया और बैग लेकर हो गए रफू चक्कर, स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के बाईपास पर फिर हुई लूट, बाइक सवार युवकों ने फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मी को बनाया निशाना

 

कटनी(सुजीत सिंह

Oplus_131072

)। स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र के बाईपास पर इन दिनों लूटपाट की घटनाएं आम होती जा रही हैं। आज एक बार फिर बाइक सवार युवकों ने फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी को स्कूटी से धक्का देकर गिरा दिया और उसके बाद उसका बैग लेकर चंपत हो गए। स्लिमनाबाद बाईपास पर भेड़ा रोड के समीप हुई इस घटना के बाद समूचे क्षेत्र में खलबली मच गई है। बीते 15 दिनों में लूटपाट की यह तीसरी घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आई है। एक के बाद एक हो रही लूट की घटनाओं के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्लीमनाबाद स्थित सोनाटा फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धरवारा निवासी प्रिया नामदेव कलेक्शन का काम करती है। आज 25 सितंबर की शाम लगभग 6:30 बजे जब वह क्षेत्र से कलेक्शन कर के घर वापस जा रही थी, इसी दौरान स्लीमनाबाद बाईपास भेड़ा रोड के समीप बाइक सवार नकाबपोश यूवकों ने फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मी की स्कूटी को धक्का मार दिया। महिला कर्मी जैसे ही अनियंत्रित होकर स्कूटी सहित सड़क पर गिरी, बाइक सवार नकाबपोश युवक उसका पर्स छीनते हुए रफू चक्कर हो गए। लूटपाट का शिकार हुई महिला घटना की शिकायत लेकर स्लीमनाबाद थाने पहुंची है। खबर लिखे जाने तक लूटी गई रकम का खुलासा नहीं हो सका था। थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि महिला के द्वारा फिलहाल हिसाब लगाया जा रहा है। पूरा कलेक्शन उसके लेडीज पर्स में था। महिला के द्वारा हिसाब लगाने के बाद ही वास्तविक रकम सामने आ सकेगी।

????लूटपाट????
स्कूटी को धक्का देकर महिला को गिराया और बैग लेकर हो गए रफू चक्कर, स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के बाईपास पर फिर हुई लूट, बाइक सवार युवकों ने फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मी को बनाया निशाना

कटनी। स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र के बाईपास पर इन दिनों लूटपाट की घटनाएं आम होती जा रही हैं। आज एक बार फिर बाइक सवार युवकों ने फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारी को स्कूटी से धक्का देकर गिरा दिया और उसके बाद उसका बैग लेकर चंपत हो गए। स्लिमनाबाद बाईपास पर भेड़ा रोड के समीप हुई इस घटना के बाद समूचे क्षेत्र में खलबली मच गई है। बीते 15 दिनों में लूटपाट की यह तीसरी घटना स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत सामने आई है। एक के बाद एक हो रही लूट की घटनाओं के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्लीमनाबाद स्थित सोनाटा फाइनेंस कंपनी में काम करने वाली स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम धरवारा निवासी प्रिया नामदेव कलेक्शन का काम करती है। आज 25 सितंबर की शाम लगभग 6:30 बजे जब वह क्षेत्र से कलेक्शन कर के घर वापस जा रही थी, इसी दौरान स्लीमनाबाद बाईपास भेड़ा रोड के समीप बाइक सवार नकाबपोश यूवकों ने फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मी की स्कूटी को धक्का मार दिया। महिला कर्मी जैसे ही अनियंत्रित होकर स्कूटी सहित सड़क पर गिरी, बाइक सवार नकाबपोश युवक उसका पर्स छीनते हुए रफू चक्कर हो गए। लूटपाट का शिकार हुई महिला घटना की शिकायत लेकर स्लीमनाबाद थाने पहुंची है। खबर लिखे जाने तक लूटी गई रकम का खुलासा नहीं हो सका था। थाना प्रभारी अखिलेश दहिया ने बताया कि महिला के द्वारा फिलहाल हिसाब लगाया जा रहा है। पूरा कलेक्शन उसके लेडीज पर्स में था। महिला के द्वारा हिसाब लगाने के बाद ही वास्तविक रकम सामने आ सकेगी।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित